ज्ञानवापी सर्वे: शिवलिंग या फव्वारा के बीच संशय को लेकर इतिहासकार ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या है सच

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग को लेकर संशय बरकरार है। इतिहासकारों का भी कहना है कि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। हालांकि जो तथ्य अभी तक सामने आए हैं उसके बाद इसे शिवलिंग कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

Gaurav Shukla | Published : May 20, 2022 3:26 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी केस में कमीशन की कार्यवाही के दौरान कथित शिवलिंग मिलने के मामले को लेकर लगातार बहस जारी है। इस बीच हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि यह बाबा का प्राचीन शिवलिंग है। हालांकि मुस्लिम समुदाय की ओर से इसे फव्वारा बताया जा रहा है। इस बीच बीएचयू के इतिहास विभाग के प्रोफेसर ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्टस में प्रोफेसर बिंदा परांजपे की ओऱ से कहा गया कि जिस तरह का कथित  शिवलिंग मिला है उसके शिवलिंग होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

शिवलिंग का तालाब औऱ पानी से पुराना संबंध 
उन्होंने कहा कि इस तरह के शिवलिंग प्राचीन समय में पाए जाते थे। पानी या तालाब से शिवलिंग का पुराना सम्बंध है। लिहाजा जो प्राप्त हुए हैं उसे शिवलिंग होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। एक अन्य इतिहासकार ने दावा किया कि स्कंद पुराण में काशी में कई महाशिवलिंग का जिक्र मिलता है। ऐसे में जो दावा हिंदू पक्ष की ओर से किया जा रहा है वह भी संभव है। 12 फीट से ज्यादा की ऊंचाई के शिवलिंग का भी होना संभव है। हालांकि पुरातात्विक सर्वेक्षण और कार्बन डेटिंग के जरिए उसकी प्राचीनता का पता लगाया जा सकता है। 

Latest Videos

फव्वारे को लेकर संशय बरकरार
प्रोफेसर ने कहा कि मध्यकाल के दौरान भी फव्वारे का जिक्र मिलता है। हालांकि उस समय आज के जैसी तकनीक नहीं थी। लिहाजा फव्वारे को चलाने के लिए पानी का दवाब क्षेत्र ऊंचाई पर पानी का संग्रह करके बनाया जाता था। हालांकि इसके प्रमाण 14वीं शताब्दी में मिलते हैं। हालांकि ज्ञानवापी क्षेत्र में इस तरह की कोई भी चीज नजर नहीं आती है। लिहाजा फव्वारे को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। वहीं प्रोफेसर अनुराधा के द्वारा बताया गया कि वाराणसी में शैव सम्प्रदाय का गढ़ है। शैव सम्प्रदाय में आत किसी इस आकार के फव्वारे को नहीं देखा गया। हालांकि कथित शिवलिंग के सच को लेकर उनका कहना है कि इस बारे में कोई भी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है। 

ज्ञानवापी मामले में अब 23 मई को होगी अगली सुनवाई, SC के आदेश के बाद वाराणसी कोर्ट ने लिया फैसला

ज्ञानवापी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर व लाल झंडा रख दो तो मंदिर बन गया

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts