ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही प्रकरण में एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर सुनवाई को सोमवार को टाल दिया गया। इस मामले में सुनवाई 10 मई को की जाएगी। 

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर की कमीशन की कार्यवाही प्रकरण में एडवोकेट कमिश्नर बदलने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई सोमवार को टाल दी गई। यह याचिका अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दाखिल की गई है। मामले में अब मंगलवार को सिविल जज (सीनियर डिविजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में सुनवाई की जाएगी। 

एडवोकेट कमिश्नर पर उठाए गए थे सवाल

Latest Videos

आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से सिविल जज (सिडि) रवि कुमार की अदालत में शनिवार को प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। सोमवार को इस पर सुनवाई हुई। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट कमिश्नर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इसी के साथ उन्हें बदलने की भी मांग की। इसको लेकर अदालत में अपील की गई। इस अपील में एडवोकेट कमिश्नर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए और उन्हें बदलने की अपील अदालत से हुई। मामले में अदालत की ओर से एडवोकेट कमिश्नर और वादी पक्ष को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया और आपत्ति मांगी गई वादी पक्ष और प्रतिवादी पक्ष दोनों की ओर से अधिवक्ता इस बीच अदालत में मौजूद रहे। इस दौरान न्यायालय के भीतर और बाहर दोनों ही जगह पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती भी देखी गई। 

एडवोकेट कमिश्नर पर उठाए गए थे सवाल

अदालत ने कहा कि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने एडवोकेट कमिश्नर पर प्रश्नचिह्न लगाया है। हालांकि प्रतिवादी शासन, प्रशासन और पुलिस आयुक्त की ओर से शासकीय अधिवक्ता द्वारा एडवोकेट कमिश्नर को निष्पक्ष कहा गया है। प्रार्थना पत्र की प्रति अभी तक वादी पक्ष के अधिवक्ताओं को प्राप्त नहीं कराई गई है। इसी के साथ न ही एडवोकेट कमिश्नर भी अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित हुए।

इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के अधिवक्ताओं का आरोप है कि एडवोकेट कमिश्नर के द्वारा सर्वे के दौरान आपत्तियों पर ध्यान नहीं दिया गया। छह मई को निरीक्षण के दौरान एडवोकेट कमिश्नर की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए गए। 

मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य

पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार