वाराणसी: ज्ञानवापी केस से जुड़े 6 मामलों की टली सुनवाई, कोर्ट ने सभी पर दी अलग-अलग तारीख

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर को लेकर जिला अदालत में 6 मामलों की आज यानि की गुरुवार को सुनवाई होनी थी। बता दें कि फिलहाल इन मामलों की सुनवाई टल गई है। महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट ने सभी मामलों में अलग-अलग डेट नियत कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2023 12:12 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े 6 मामलों की सुनवाई आज यानि की गुरुवार को टल गई है। वाराणसी की जिला अदालत में मामले की सुनवाई होनी थी। ज्ञानवापी परिसर के वजू खाने में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना के अधिकार सहित अन्य कई मामले शामिल हैं। सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इन सभी मामलों की आगे की तारीख फिक्स कर दी है। बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह विसेन और अन्य ने कोर्ट में भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान की तरफ से केस दाखिल कर रखा है। 

इन मामलों की होनी थी सुनवाई
वहीं कोर्ट में अर्जी देकर किरन सिंह विसेन की तरफ से तत्काल भगवान आदि विश्वेश्वर की पूजा शुरू करने की अनुमति मांगी गई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख दी है। जनपद के खुजरी के रहने वाले अजीत सिंह और नई दिल्ली के हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अविमुक्तेश्वर भगवान की तरफ से अर्जी दाखिल की है। कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी के जरिए ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की अनुमति मांगी गई है। कोर्ट ने इस मामले की भी डेट 21 जनवरी तय की है। इसके अलावा एक प्रार्थना पत्र पर्यावरणविद प्रभुनारायण की ओर से भी दाखिल किया गया है। इसमें भी कथित शिवलिंग की पूजा का अधिकार मांगा गया है।

कोर्ट ने आगे बढ़ाई तारीख
बता दें कि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की गई है। वहीं भगवान आदिवेश्वर विराजमान की ओर से अनुष्का तिवारी और इंदू तिवारी के प्रार्थना पत्र पर भी अदालत में सुनवाई होनी थी। अब इस मामले की 18 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। विश्व हिंदू महासमिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की ओर से दाखिल वाद में ज्ञानवापी परिसर हिंदूओं को दिए जाने, नित्य दर्शन-पूजन किए जाने औऱ प्रतीक चिह्नों को सुरक्षित करने की मांग की गई है। कोर्ट में 6 फरवरी को इस मामले की सुनवाई की जाएगी। मुख्तार अहमद अंसारी और अन्य चार वादी की ओर से ज्ञानवापी को लेकर दाखिल वाद पर 17 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।

थोड़े से सुकून के लिए जानलेवा बन रही अनदेखी: वाराणसी में भी अंगीठी जलाकर सोना पड़ा भारी, सुबह दिखा ऐसा नजारा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk