ज्ञानवापी मामला: अखिलेश और ओवैसी पर मुकदमे की मांग वाली याचिका हुई स्वीकार, 29 नवंबर को होगी सुनवाई

अखिलेश यादव औऱ असदुद्दीन ओवैसी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली याचिका को कोर्ट की ओर से स्वीकार कर लिया गया है। ज्ञानवापी मामले में शिवलिंग को लेकर की गई टिप्पणी के बाद यह याचिका दाखिल की गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2022 11:10 AM IST / Updated: Nov 15 2022, 04:42 PM IST

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज करने से संबंधित याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की कोर्ट ने इसे स्वीकार किया है। यह याचिका ज्ञानवापी मामले को लेकर भड़काऊ भाषण देने और कथित शिवलिंग के समीप गंदगी कर भावनाएं आहत करने से संबंधित है। एडवोकेट घनश्याम मिश्रा की ओर से बताया गया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि याचिका सुनवाई योग्य है और मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की गई है। 

शिवलिंग वाले स्थान को गंदा कर भावनाएं की गई आहत
सिविल कोर्ट के एडवोकेट हरिशंकर पांडेय ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156-3 के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। एडवोकेट के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान वजूखाने में 16 मई को कथित शिवलिंग मिला था। जहां पर शिवलिंग पाया गया वहां हाथ-पैर धोने, खखार कर थूकने और गंदा पानी बहाने से असंख्य सनातन धर्मियों के मन को पीड़ा हुई है। आरोपियों के द्वारा साजिश के तहत स्वयंभू आदि विश्वेश्वर के शिवलिंग को फव्वारा कहकर सनातन धर्मियों की आस्था पर कुठाराघात कर आमजन में विद्वेष फैलाने का काम भी किया है। इसी के साथ कई अन्य बातों का जिक्र भी इस प्रार्थनापत्र में है। 

Latest Videos

अखिलेश यादव और ओवैसी के बयानों का है जिक्र
प्रार्थनापत्र में कहा गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया कि पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख देने और झंडा लगा दो तो वहीं भगवान और शिवलिंग है। इसी के साथ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी औऱ उनके भाई के द्वारा भी लगातार हिंदुओं के धार्मिक मामलों और स्वयंभू आदि विश्वेश्वर के खिलाफ अपमानजनक बाते की गई है। नेताओं की यह बाते जन भावनाओं के खिलाफ हैं। फिलहाल इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होनी है। 

शामली में पूर्व चेयरमैन ने लोगों में बंटवाए दो ट्रक मुर्गे, कहा- गरीबो का माल है गरीबों के बीच जा रहा है

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography