यूपी चुनाव के बीच सपा ने जेपी मेहता कॉलेज में टैब वितरण का लगाया आरोप, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

आचार संहिता के बीच टैब वितरण को लेकर वाराणसी में हंगामा देखने को मिला। जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज में हुए हंगामे के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि टैब को दूसरी जगह रखवाने के लिए बाहर निकाला गया था। हालांकि हंगामे के बीच उन्हें वापस वहीं रखवा दिया गया। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज में टैबलेट वितरण करने की जानकारी मिलने पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर विरोध जताया। शिकायत मिलने पर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार गोंड भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के गोदाम में 3000 से ज्यादा टैबलेट वितरण के लिए रखा गया है। चुनाव के लिए इस कॉलेज में ही फोर्स ठहराना था। लिहाजा कॉलेजों को पत्र भेजकर बुलाया गया था कि वह इसे लेकर अपने पास रख लें। 

चुनाव के बाद इन टैबलेट का वितरण किया जाना है। मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार के अनुसार टैबलेट वितरण की बात कहकर किसी ने इस प्रकरण को हवा दे दी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के लोग जेपी मेहता इंटर कॉलेज पहुंच गए। हंगामे के मद्देजनर टैब को पुनः उसी गोदाम में रखवा दिया गया। 

Latest Videos

शहर के जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज में मंगलवार दोपहर गोदाम से निकल रहे टैब को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि टैब वितरण के लिए भेजा जा रहा है। हंगामे के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद सपा नेताओं को पहले समझाने का प्रयास किया गया हालांकि उनके न मानने पर टैब को वापस रखवा दिया गया। यह हंगामा तकरीबन एक घंटे तक चलता रहा। इस बीच कैंट और शिवपुर प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा सपाइयों को कैंपस से बाहर किया गया। इस घटना को लेकर प्रदेश सचिव युवजन सभा अमन यादव ने चुनाव आयोग और जिलाधिकारी से भी शिकायत की है।  

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव मतदान में विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव की स्थिति तनावपूर्ण

तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा यूपी चुनाव, अखिलेश-शिवपाल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज आ सकते हैं जेल से बाहर!

जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस और जनता के बीच में दूरियां बढ़ी, यूपी चुनाव में नहीं टिकेगा सपा-रालोद गठबंधन

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम