वाराणसी में एक युवक ने अधेड़ की घर में ही हत्या कर दी। आरोपित और उसके परिवार के अन्य लोग शव के साथ ही एक दिन रहे। पड़ोसियों को शक होने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ।
वाराणसी: सारनाथ के घुरिपुर गांव में एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया। हत्या के बाद शव को पूरे दिन घर में ही छिपाकर रखा गया। घर की महिला ने इस घटना को लेकर प्रधान को सूचना दी और मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की निशानदेही पर बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर एसीपी सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव की ओर से जानकारी दी गई की प्रथम दृष्टया प्रकाश सोनी की हत्या आशनाई की वजह से हुई है। हालांकि पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है।
पति की मौत के बाद से घर आता था प्रकाश सोनी
आपको बता दें कि गांव की ही रहने वाली मुन्नी देवी के पति किशुन का निधन काफई समय पहले हो गया था। इस बीच मुन्नी के यहां मोहनसराय के प्रकाश सोनी का आना-जाना बीते तकरीबन 5 सालों से था। यह बात मुन्नी के बेटे कृष्णा को गवांरा नहीं थी। घटना वाले दिन भी प्रकाश मुन्नी के घर पर आया था। घर पर ही मुर्गा और शराब की पार्टी हुई। शराब पीने के दौरान ही कृष्णा का उससे विवाद हो गया। इस बीच मारपीट होने लगी। कृष्णा ने गुस्से में आकर प्रकाश के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया।
पूरा दिन लाश के साथ रहे घर के लोग
रॉड से वार किए जाने के बाद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि आरोपित 5 भाई है और वह चौथे नंबर पर है। मौजूदा समय में घर में कृष्णा और उसका सबसे छोटा भाई ही रहता है। उसके अन्य भाई बाहर नौकरी करते हैं। घटना के बाद अगले दिन घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को भी शंका हुई। इसके बाद मुन्नी ने प्रधान को फोन कर खुद ही इस घटना का जानकारी दे दी। प्रधान ने पूरी घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया और उसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी हुई। आरोपित की निशानदेही पर रॉड को भी कमरे में बेड के नीचे से बरामद कर लिया गया है।
यूपी के सहारनपुर से एक और आतंकी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही एटीएस मुख्यालय में की गई थी पूछताछ