वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में होंगी शादियां, अब इस तरह उठा सकेंगे लाभ

काशी विश्वनाथ धाम में भी अब शहनाइयां बजेंगी और खूब शादियां होंगी। दरअसल परिसर स्थित दोनों मल्टीपरपज़ हॉल को बेहद कम शुल्क पर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराए जाने की पहल की जा रही है।
 

Pankaj Kumar | Published : May 13, 2022 6:18 AM IST

वाराणसी: बाबा भोले की नगरी श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी अब शहनाईयां बजेंगी। यानी की जल्द ही शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। दरअसल परिसर स्थित दोनों मल्टीपरपज हॉल को बेहद कम शुल्क पर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराए जाने की पहल की जा रही है। इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद द्वारा किराया भी तय कर दिया गया है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में शादी-विवाह कराने के लिए कितना किराया देना होगा
बाबा भोले की नगरी श्री काशी विश्वनाथ धाम में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए 75 हजार रुपये किराया देना होगा, जबकि धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए 65 हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही ये भी शर्त रखी गई है कि मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान कराया जाने वाला भोज शुद्ध शाकाहारी व सात्विक होना चाहिए। गौरतलब है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में शादी-विवाह जैसे आयोजनों से गंगा मां और बाबा विश्वनाथ दोनों का आशीर्वाद मिलेगा। ऐसे में अन्य अनुष्ठानों के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और नवविवाहित जोड़े को बाबा का आशीर्वाद भी मिल जाएगा।

Latest Videos

विश्वनाथ धाम के दोनों हॉल में 250 लोगों के बैठने की क्षमता है
काशी विश्वनाथ धाम में जितना शुल्क हौ उसको देने के बाद आपको शादी की अनुमति मिल जायेगी। बता दें किदो हॉल है, जिसमें 250 लोगों के बैठने की भी व्यवस्था है। पता चला है कि इसकी देख रेख की व्यवस्था प्राइवेट एजेंसी को दी जायेगी। इसके विए विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने वाली है।

यूपी: अब 10वीं पास स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई, यूनिवर्सिटी ने लांच किए नए डिप्लोमा कोर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts