वाराणसी: पीएम मोदी ने एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मध्यान्ह भोजन रसोई का किया उद्घाटन

पीएम मोदी का बाबतपुर एय़रपोर्ट पर पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने एलटी कॉलेज पहुंचकर अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे। 

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के तहत वाराणसी पहुंच चुके हैं। यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम सिगरा स्टेडियम में 1774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ वह वहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष पहुंचने से पहले तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच सिगरा समेत आसपास का पूरा इलाका पीएम मोदी के होर्डिंग और बैनर से पूरी तरह से भरा हुआ नजर आ रहा है। 

एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन 
पीएम मोदी इससे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें। इस दौरान पीएम ने बच्चों से संवाद भी किया। इसके बाद पीएम वाराणसी में पीएम मोदी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ भी करेंगे। इससे पहले वह नाइट बाजार का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आ रही है। सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा वहां लगातार जांच पड़ताल भी की जा रही है। 

Latest Videos

विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रही है काशी 
पीएम मोदी का यह दौरा बच्चों, शिक्षाविदों और खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है। यहां अक्षय पात्र फाउंडेशन की यह देश की 62वीं व प्रदेश की चौथी रसोई है। इसके पहले चरण में सेवापुरी ब्लाक के 48 विद्यालयों में 27000 बच्चों को भोजन पहुंचाया जाएगा। इस रसोई की क्षमता एक लाख बच्चों को भोजन करवाने की है। आपको बता दें कि काशी लगातार अपनी आध्यात्मिकता व प्राचीनता को संरक्षित करते हुए विकास के नित नए कीर्तिमान गढ़ रही है। 2014 में पीएम मोदी के यहां से सांसद चुने के बाद से ही यहां नव्य-भव्य बनाने का हर प्रयास किया जा रहा है। दिसंबर 2021 तक पीएम काशी वासियों को 310 विकास परियोजनाओं की सौगात दे चुके हैं। पूरी हो चुकी परियोजनाओं पर 15,895.28 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 

अखिल भारतीय शिक्षा समागम में नई शिक्षा नीति पर होगा मंथन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?