BHU के महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी हुए शामिल

Published : Apr 28, 2022, 09:31 AM IST
BHU के महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी हुए शामिल

सार

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी शामिल हुए। कुलपति के साथ महिला महाविद्यालय के सभी रोजादार शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने साथ मिलकर इफ्तार किया। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
रमजान के पाक महीने में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी शामिल हुए। कुलपति के साथ महिला महाविद्यालय के रोजादार शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने अपना रोजा खोला व इफ्तार किया। 

डॉ मो. अफजल हुसैन ने रोजे की अहमियत तथा रमजान के पाक महीने का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि कुरान शरीफ रमजान महीने में नाजिल हुआ था। इंसानियत को पढ़ने का दर्स देने वाली भी यह मुकद्दस किताब है इसलिए रमजान का यह महीना पाक है। जब तमाम मुसलमान भाई बहन रोजे रखते हैं। रोजा का सबसे बड़ा और केंद्रीय महत्व का बिंदु है तकवा। इसका मतलब होता है संयम या तमाम दुनियावी तथा मनोवैज्ञानिक विकारों तथा बाधाओं से परहेज करने की सलाहियत विकसित करना। यह अभ्यास तथा सीख रोजे से मिलती है। उन्होंने कहा कि कि रमजान का महीना खुद को शुद्ध बनाने का अवसर है। जब हम दूसरों के सुख दुख को साझा कर एक खुशहाल दुनिया की दुआ करते हैं। 

कुलपति को बीच पाकर छात्राएं हुई खुश
इस मौके पर कुलपति छात्राओं से रूबरू हुए और उनसे खुलकर बात की। उन्होंने छात्राओं से भी पूछा कि उन्हें किस किस तरह की दिक्कतें आती हैं। छात्राओं ने भी कुलपति के साथ अपने विचार साझा किये और अपनी आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि महिला महाविद्यालय के विकास व छात्राओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर उनका व उनके प्रशासन का ख़ास ध्यान है और इस दिशा में कई सकारात्मक प्रयास किये गए हैं। उन्होंने छात्रावासों की संरक्षिकाओं से कहा कि वे छात्रावासों की आवश्यकताओं के बारे में जरूरी होमवर्क कर उन्हें अवगत कराएं तथा ये भी सुनिश्चित करें कि इसमें छात्राओं की सक्रिय व पूर्ण भागीदारी रहे। कुलपति को अपने बीच पाकर छात्राएं भी काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कुलपति के साथ सेल्फी भी क्लिक की। 

कुलपति ने महाविद्यालय में किया पौधा रोपण
कार्यक्रम में छात्रावास समन्वयिका प्रो नीलम अत्री ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रो. रीता सिंह ने कहा कि कुलपति के महिला महाविद्यालय में आने से छात्राओं व एमएमवी सदस्यों के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरूण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. के. के. सिंह और मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. भुवन चन्द्र कापड़ी ने भी इफ्तार में शिरकत की। इस मौके पर प्रो निशात अफरोज, डॉ राणा नूर, डॉ सबीना बानो, डॉ गौतम गीता जीवतराम, डॉ0 शुभासिनी, डॉ0 मोमीता दास तथा डॉ0 दिव्या कुशवाहा आदि भी उपस्थित रहे। कुलपति ने महिला महाविद्यालय प्रांगण में दो पौधों का रोपण भी किया। 

योगी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, बिना इजाजत लिए लंदन घूम रही IPS अलंकृता सिंह को किया निलंबित

लखीमपुर: तिकुनिया कांड के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में बेचैनी से कटी आशीष मिश्रा की पहली रात, पहले 7 दिन इस नियम का करना होगा पालन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा