वाराणसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद गैस सिलिंडर फटा, पुलिसकर्मी समेत कई लोग हुए घायल

Published : Mar 08, 2022, 11:49 AM ISTUpdated : Mar 08, 2022, 12:36 PM IST
वाराणसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद गैस सिलिंडर फटा, पुलिसकर्मी समेत कई लोग हुए घायल

सार

वाराणसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद गैस सिलिंडर फटने की घटना सामने आई। इस दौरान राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। फिलहाल मौके पर बड़ा हादसा होने से टल गया। 

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में मंगलवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके से बड़ा हादसा सामने आया। यहां गौरीगंज-सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में गैस सिलिंडर फटने की घटना सामने आई। यह गैस सिलिंडर फटने की घटना मोहल्ले के एक कारखाने में हुई। जिसके बाद कोई लोग घायल हो गए। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद गैस सिलिंडर फटा।  आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों को दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। हालांकि घटना किस तरह से सामने आई और कितना नुकसान हुआ इस बाबत अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसीपी भेलूपुर और भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य की शुरुआत हुई। इसी के साथ घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखी गई। प्रत्यादर्शी जिस कारखाने में आग लगी है उसे इम्तियाज का बता रहे हैं। हालांकि इस बाबत अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

प्रत्याक्षदर्शी ने बताया कि यहां पर साड़ी का काम होता था। साड़ी की गद्दी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसके बाद गैस सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। इस बीच कामरान और गोलू घायल हो गए। कुछ पुलिसकर्मी भी इस दौरान घायल हुए है। आपको बता दें कि संकरी गलियों की वजह से शुरुआत में फायर ब्रिगेड की टीम को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि गनीमत रही की बड़ी घटना होने से बचाया जा सका। फिलहाल पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। मौके पर जमा भारी भीड़ को हटाने का काम भी पुलिस की ओर से किया जा रहा है। 

डेढ़ वर्ष बाद निलंबित IPS अभिषेक दीक्षित बहाल, मूल कैडर भेजने का निर्णय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब