अलीगढ़ में पुलिस पर फिर पथराव, लॉकडाउन में मार्केट बंद कराने पर फूटा गुस्सा

लॉकडाउन में दुकाने बंद करवाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस पर हमले के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 8:55 AM IST / Updated: Apr 22 2020, 02:26 PM IST

अलीगढ़(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर से कोरोना वारियर्स को निशाना बनाया गया। लॉकडाउन में दुकाने बंद करवाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस पर हमले के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। 

मामला अलीगढ़ के भुजपुरा मार्केट का है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 10 बजे के बाद पुलिस की टीम मार्केट बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस पर लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी उन्हें काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हुई हैं। 

सब्जी विक्रताओं में आपस में हुआ था विवाद 
मामले में सीओ ने बताया कि लॉकडाउन में 10 बजे के बाद दुकानें जब बंद कराई जा रही थीं। इसी दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं में आपस में किसी बात पर कहासुनी हो गई। ये कहासुनी मारपीट में बदली तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब मामला शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। बाद में इन दुकानदारों ने इकट्ठा होकर पथराव किया जिसमे एक सिपाही घायल हो गया। 

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: एसपी 
अलीगढ़ के एसपी सिटी अभिषेक कुमार का कहना है कि सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लॉक डाउन में मार्केट खुलने का टाइम है। 10 बजे जब दुकानें बंद कराई जा रही थीं, तभी  किसी बात को लेकर पांच-छह लोगों मं आपस में झड़प हो गई।  इन्हें जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसमें एक सिपाही को चोट लगी है। इसके बाद ये लोग इकट्ठा होकर दोबारा पुलिस पर पथराव करने लगे। फोर्स के आने के बाद ये लोग भाग गए। सीओ को मामले में केस दर्ज कर इन लोगों की पहचान का निर्देश दिया गया है। पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। 

यूपी में अब तक कोरोना के 1294 मामले 
यूपी में अब तक कोरोना के 1294 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से आगरा में 6, मेरठ और मुरादाबाद में तीन-तीन, अलीगढ़, बस्‍ती, लखनऊ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और फिरोजाबाद एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1294 केस सामने आए हैं। जिनमें 1134 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 140 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 53 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं। 

Share this article
click me!