
लखनऊ (Uttar Pradesh). दारुल उलूम द्वारा लखनऊ में स्थापित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में बीते 3 दिनों से गरीब लोगों के लिए सिख गुरुद्वारों की तर्ज पर मुफ्त लंगर की शुरुआत की गई है। इस लंगर में शुद्ध शाकाहारी खाना ही लोगों को परोसा जाता है। साथ ही रोज खाने का मैन्यू भी चेंज होता है।
इसलिए की गई इस लंगर की शुरुआत
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मुखिया मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया, यह लंगर पूरी रह से शाकाहारी है। किसी भी धर्म या जाति के लोग यहां आकर अपना पेट भर सकते हैं। इबादतगाह का प्रयोग सिर्फ इबादत के लिए ही नही बल्कि मजलूमों की सेवा के लिए भी होना चाहिए। हमने सामाजिक सद्भाव का मैसेज देने के लिए इस लंगर की शुरुआत की है। इस लंगर के पीछे 100 बीयूएमएस डॉक्टर्स की टीम है। ये डॉक्टर मिलकर द अदाम किचर नाम से संस्था चलाते हैं।
अन्य शहरों में भी होगी चलाया जाएगा ऐसा लंगर
संस्था के सदस्य डॉक्टर मुजीब ने बताया, हमने यह प्रस्ताव मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के सामने रखा। जिन्होंने तुरंत ही इसपर अपनी हामी भर दी। पिछले 3 दिनों से यह लंगर शुरू हुआ है। अगर यहां यह प्रयोग सफल रहा तो आगे अन्य शहरों में भी इस योजना की शुरुआत की जाएगी। सुबह 7.30 से रात 9.30 तक लंगर चलता है। रोज करीब 200 लोगों को खाना खिलाया जाता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।