VHP की लोगों से अपील- अयोध्या फैसले को हार जीत के रूप में न लें

विहिप ने  कहा कि अयोध्या के रामजन्म भूमि विवाद मामले पर सुप्रिम कोर्ट के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों की पीठ का आने वाला फैसला अनुकूल होने पर न तो हंगामा किया जाना चाहिए और न ही प्रतिकूल फैसला आने पर निराश होना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2019 8:37 AM IST

बिजनौर: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय बंसल ने अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद पर सुप्रिम कोर्ट के आने वाले फैसले को हार-जीत के तौर पर न लेने की अपील करते हुए कहा है कि इससे किसी को भी उन्माद में आने या निराश होने की जरूरत नहीं है ।

शांति बनाए रखने की अपील 

बंसल ने कहा कि अयोध्या के रामजन्म भूमि विवाद मामले पर सुप्रिम कोर्ट के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों की पीठ का आने वाला फैसला अनुकूल होने पर न तो हंगामा किया जाना चाहिए और न ही प्रतिकूल फैसला आने पर निराश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष को चिढ़ाने वाली कोई बात या ऐसा कोई काम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने विहिप की ओर से सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!