प्रेसिडेंसियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर प्रजेंटेशन भी देखा। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी वहां मौजूद रहें। 

अयोध्या: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू प्रेसिडेंसियल एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचे। उपराष्ट्रपति रामनगरी में 4 घंटे प्रवास के दौरान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन करेंगे। इसी के साथ उन्होंने राममंदिर निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखा। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन, राममंदिर और हनुमानगढ़ी में भव्य सजावट की गई है। 

मंदिर निर्माण कार्य का देखा प्रजेंटेशन 
उपराष्ट्रपति ने अयोध्या पहुंचने के बाद वेंकैया नायडू ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मंदिर निर्माण की प्रगति को देखा। इसके बाद उन्होंने हर एक पक्ष को गौर से देखा। आपको बता दें वेंकैया नायडू तीन दिन की यूपी यात्रा पर हैं। अयोध्या में श्री राम के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति के दर्शन के बाद वह विशेष ट्रेन से वाराणसी जाएंगे। रेल को लेकर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने डेढ़ घंटे तक चारबाग रेल आरक्षण केंद्र को बंद रखेगा। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने आने वाली आठ ट्रेनों का प्लेटफार्म भी बदला है।  

Latest Videos

रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी 
ज्ञात हो कि 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने भी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। राष्ट्रपति के बाद अब उपराष्ट्रपति प्रभु राम के दरबार में पहुंचे हुए हैं। इसको लेकर पूरा परिसर भव्य सजाया गया है। दर्शन मार्ग से लेकर गर्भ गृह तक को फूलों से सजाया गया है। वहीं दर्शन मार्ग पर रेड कारपेट भी बिछाया गया है। उपराष्ट्रपति को राममंदिर का मॉडल स्मृति चिन्ह के तौर पर दिया जाएगा। कई पुजारी विधिवत उप राष्ट्रपति से पूजन अर्चन करवाएंगे। 

हनुमान गढ़ी में भी हुई हैं तैयारी 
उपराष्ट्रपति हनुमान गढ़ी भी पहुंचेंगे। इसको लेकर भी तैयारियां की गई हैं। वहां भव्य अभिनंदन हनुमानगढ़ी की परंपरा के अनुसार ही किया जाएगा। यही नहीं इस बीच वहां कुछ खास उपहार भी उन्हें दिए जाएंगे। हनुमानगढ़ी का प्रसाद, हनुमानगढ़ी का चंदन, रामनामी और गदा उन्हें भेंट की जाएगी।  

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता