भूत वाला मास्क लगाकर बना रहे थे टिकटॉक पर वीडियो, पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात

लखनऊ में सुबह टिकटॉक पर हॉरर वीडियो बनाना चार दोस्तों को मंहगा पड़ गया। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि वह लोग पार्क में हॉरर मास्क पहनकर वीडियो बना रहे थे

लखनऊ(Uttar Pradesh). लखनऊ में सुबह टिकटॉक पर हॉरर वीडियो बनाना चार दोस्तों को मंहगा पड़ गया। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि वह लोग पार्क में हॉरर मास्क पहनकर वीडियो बना रहे थे। इस वजह से पार्क में टहलने आए कई लोग डर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को सार्वजनिक स्थान पर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के मुताबिक शारदानगर के रजनीखण्ड में रहने वाले मोनू यादव और सोनू यादव सगे भाई हैं। दोनों पर टिकटॉक वीडियो बनाने का खुमार चढ़ा है और वह लोग अक्सर नये-नये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। सोमवार सुबह पांच बजे वह दोनों अपने दोस्तों अनूप और अमित के साथ टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए रतनखण्ड स्थित पार्क में पहुंचे। वहां उन लोगों ने हॉरर फेस मास्क पहनकर पहले एक-दूसरे को डराते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद चारों को शरारत सूझी और उन लोगों ने पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को डराते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हॉरर मास्क पहने युवकों के अचानक सामने आने पर मॉर्निंग वॉकर्स सहम कर भागने-दौड़ने लगे।

Latest Videos

लोगों ने किया पुलिस को फोन तो पहुंच गए हवालात 
पार्क में टहलने आए लोगों को इन चारों दोस्तों ने डराना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां पहुंचे एक बुजुर्ग दंपत्ति को भी इन्होने हॉरर मास्क का इस्तेमाल करते हुए डरा दिया। आरोपियों की इस हरकत से बुजुर्ग दंपति इस कदर सहम गए कि उनकी धड़कनें बढ़ गईं। वे दोनों शोर मचाते हुए बेतहाशा भागे और गिरते-गिरते बचे। पार्क में मौजूद अन्य लोगों ने दंपति को संभाला और उन्हें सच्चाई से अवगत कराया। इस पर दंपति ने आरोपी युवकों को फटकार लगाने के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने पकड़ा तो उतर गया टिकटॉक का भूत 
मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस सोनू, मोनू, अमित और अनूप को पकड़ कर थाने ले आई। हवालात की हवा खाते ही टिकटॉक वीडियो बनाने का उनका भूत उतर गया। वह पुलिस के सामने  गिडगिडाने लगे। लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले आई। इस बीच उनके परिवारीजन भी थाने पहुंच गए। अभिभावकों ने अपने बच्चों की इस हरकत को मामूली बताते हुए उन्हें छोड़ने के लिए कहा। लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई ढील नहीं बरती। इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर दहशत फैलाने के आरोप में चारों युवकों का चालान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल