महिलाओं पर पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो वायरल, हिजाब के समर्थन में कर रहीं थी प्रर्दशन

वीडियों में कुछ मुस्लिम महिलाएं हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी कर रही थी।जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस उनको हटाने के लिए लाठीचार्ज करती दिखाई दे रही है।यह वीडियो गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का बताया जा रहा है।

गाजियाबाद: कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद मामले का असर यूपी तक आ पहुंचा है।इसी मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।वीडियों में कुछ मुस्लिम महिलाएं हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी कर रही थी।जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस उनको हटाने के लिए लाठीचार्ज करती दिखाई दे रही है।यह वीडियो गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का बताया जा रहा है।

बता दें कि महिलाएं खोड़ा इलाके में हिजाब के समर्थन में  प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहीं थी.वहां पर महिलाएं 'वी वांट जस्टिस' और 'हमारा हिजाब मिलना चाहिए' जैसे नारों के पोस्टर के साथ आयी थी ।करीब 20-25 महिलाएं और पुरुष हिजाब के पक्ष में प्रदर्शन करने पहुंची थी। पुलिस का कहना है इनके पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी। जब इन्हें रोका गया तो इन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की। इनके हाथ मे सरकार विरोधी पोस्टर थे। जिन्हें पुलिस ने उनसे छीन लिया था।

Latest Videos

पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एवं मौके पर मौजूद अन्य व्यक्तियों द्वारा महिला पुलिस कर्मियों एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। साथ ही खोड़ा इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी नजर मोहम्मद है, जो फरार है। वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जुड़ा हुआ है। नजर मोहम्मद इस पार्टी में किस पद पर है, अभी इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। ओवैसी की पार्टी की कॉल बताकर महिलाओं को इकट्ठा किया गया था। महिलाओं को जुटाने की जिम्मेदारी मुस्कान पर थी। उन्हें बैनर-पोस्टर, लाउड हेलर व अन्य सामान नजर मोहम्मद और राशिद ने मुहैया कराए थे।


UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde