विधानसभा का आमजन को कराया जायेगा टूर, बोले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

Published : Jun 22, 2022, 04:26 PM IST
  विधानसभा का आमजन को कराया जायेगा टूर, बोले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

सार

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यूपी की जनता के लिए  का विधानसभा पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन रहा है। जिसको लेकर सतीश महाना ने एक बयान जारी किया है।

वाराणसी : यूपी विधानसभा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यूपी का विधानसभा पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन रहा है। इसे और भव्य व पारदर्शी बनाने के लिए हम विधानसभा मे आमजन को टूर करवायेंगे।

विधानसभा में आमजन को लेकर बोले सतीश महाना
आमजन को लेकर सतीश महाना ने कहा कि विधायिका की व्यवस्था जानने के लिए आमजन को आमंत्रित करेंगे। यह केवल विधानसभा के सत्र चलने के दौरान ही नहीं बल्कि सभी समय पर एक टूर कराने की व्यवस्था शुरू कराने का विचार चल रहा है। जिसमें हम समूह या व्यक्तिगत आवेदन लेंगे और उन्हें पूरी व्यवस्था जानने के लिए एक अलग से सेटअप तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहला राज्य होगा।

एक दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे सतीश महाना
एक दिन के दौरे पर अपने परिवार के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बनारस पहुंचे थे। जहां पर वो मीडिया से मुखातिब हुए थे और उन्होंने वहीं अब यूपी विधानसभा में आमजन को टूर करवाने वाली बात भी सतीश महाना ने कही है। सतीश महाना सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का भी अवलोकन किया। ततपश्चात सिगरा स्थित रघुनाथ नगर कॉलोनी में रोहित कपूर के घर पिता के निधन पर शोक संवेदना जताने पहुंचे। करीब 20 मिनट तक रहने के बाद वह सर्किट हाउस में विश्राम कर रहे हैं। उनके साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे भी मौजूद रहे। देर शाम काशी विश्वनाथ धाम में सपरिवार दर्शन करने के बाद वह लखनऊ लौट जाएंगे।

अभी कुछ दिन पहले यूपी विधानसभा हुई थी पेपरलेस
अब उत्तर प्रदेश की विधानमंडल की कार्यवाही को कागज रहित यानी की पेपरलेस बनाया गया है। अब विधानलभा की कार्यवाही  पेपरलेस हो गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे।

अब पेपरलेस होगी यूपी विधानसभा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई- विधान केंद्र का किया लोकार्पण

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर