विधानसभा का आमजन को कराया जायेगा टूर, बोले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यूपी की जनता के लिए  का विधानसभा पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन रहा है। जिसको लेकर सतीश महाना ने एक बयान जारी किया है।

वाराणसी : यूपी विधानसभा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यूपी का विधानसभा पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन रहा है। इसे और भव्य व पारदर्शी बनाने के लिए हम विधानसभा मे आमजन को टूर करवायेंगे।

विधानसभा में आमजन को लेकर बोले सतीश महाना
आमजन को लेकर सतीश महाना ने कहा कि विधायिका की व्यवस्था जानने के लिए आमजन को आमंत्रित करेंगे। यह केवल विधानसभा के सत्र चलने के दौरान ही नहीं बल्कि सभी समय पर एक टूर कराने की व्यवस्था शुरू कराने का विचार चल रहा है। जिसमें हम समूह या व्यक्तिगत आवेदन लेंगे और उन्हें पूरी व्यवस्था जानने के लिए एक अलग से सेटअप तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहला राज्य होगा।

Latest Videos

एक दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे सतीश महाना
एक दिन के दौरे पर अपने परिवार के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बनारस पहुंचे थे। जहां पर वो मीडिया से मुखातिब हुए थे और उन्होंने वहीं अब यूपी विधानसभा में आमजन को टूर करवाने वाली बात भी सतीश महाना ने कही है। सतीश महाना सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का भी अवलोकन किया। ततपश्चात सिगरा स्थित रघुनाथ नगर कॉलोनी में रोहित कपूर के घर पिता के निधन पर शोक संवेदना जताने पहुंचे। करीब 20 मिनट तक रहने के बाद वह सर्किट हाउस में विश्राम कर रहे हैं। उनके साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे भी मौजूद रहे। देर शाम काशी विश्वनाथ धाम में सपरिवार दर्शन करने के बाद वह लखनऊ लौट जाएंगे।

अभी कुछ दिन पहले यूपी विधानसभा हुई थी पेपरलेस
अब उत्तर प्रदेश की विधानमंडल की कार्यवाही को कागज रहित यानी की पेपरलेस बनाया गया है। अब विधानलभा की कार्यवाही  पेपरलेस हो गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे।

अब पेपरलेस होगी यूपी विधानसभा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई- विधान केंद्र का किया लोकार्पण

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025