CAA को लेकर लखनऊ में बवाल करने वाले 82 लोगों को भेजा गया नोटिस, कोर्ट में बताएं कार्रवाई क्यों न हो?

Published : Dec 24, 2019, 11:38 AM IST
CAA को लेकर लखनऊ में बवाल करने वाले 82 लोगों को भेजा गया नोटिस, कोर्ट में बताएं कार्रवाई क्यों न हो?

सार

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में राजधानी में हुए बवाल के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। 82 लोगों को नोटिस दिया गया है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में राजधानी में हुए बवाल के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। 82 लोगों को नोटिस दिया गया है। इन सभी को कोर्ट में पेश होकर यह बताना होगा कि आखिर हिंसा में चिन्हित होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए?

एक महीने के अंदर होगी नुकसान की भरपाई 
अपर जिला मैजिस्ट्रेट ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र ने बताया, हाईकोर्ट द्वारा रिट याचिका संख्या- 40831/09 मो. सुजाउद्दीन बनाम यूपी सरकार व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में क्षतिपूर्ति की वसूली की व्यवस्था दी गई है। जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें एक हफ्ते के अंदर कोर्ट में पेश होकर यह बताना होगा कि क्यों न हिंसा के दौरान सार्वजनिक व निजी संपत्ति क्षति का दोषी मानते हुए क्षतिपूर्ति की जाए। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक महीने का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद प्रशासन नियमानुसार वसूली करेगा। जिसमें संपत्ति कुर्क भी हो सकती है। 

CM ने कहा था- उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी भरपाई
लखनऊ में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व जिला प्रशासन को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। सीएम ने शांति की अपील करते हुए कहा था, जो लोग सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनकी संपत्ति जब्त कर भरपाई की जाएगी। बता दें, नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर 22 जिलों में बीते दिनों उग्र प्रदर्शन हुए। इस दौरान 18 लोगों की जान गई, जबकि सैकड़ो लोग घायल हुए। वहीं, सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। कई पुलिस चौकियों को फूंक दिया गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू! योगी सरकार का घुसपैठियों पर अब तक का सबसे बड़ा वार
एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण