
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । नागरिकता संशोधन कानून का पूर्वांचल में विरोध हो रहा है। भदोही और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिंसक प्रदर्शन करने की खबर है। जिसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए।
वाराणसी में छतों से की पत्थरबाजी
वाराणसी में छतों से भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर ईंट-पत्थर चलाए। इस पर फोर्स ने लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे भगदड़ मच गई। इसी बीच 12 वर्षीय अज्ञात बालक भगदड़ की चपेट में आकर अचेत हो गया। घायल प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।
भदोही में धक्कामुक्की के बाद बवाल
भदोही में पुलिस ने जुलूस को रोका और दोनों पक्ष में धक्कामुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान पत्थरबाजी शुरू हुई और पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए यहां भी आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पथराव और लाठीचार्ज में एक दर्जन के करीब लोग घायल हुए।
वाराणसी और भदोही में इंटरनेट सेवा बंद
वाराणसी और भदोही में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। खबर है कि इंटरनेट सेवा रविवार की दोपहर तक के लिए बंद की गई है। उधर, मऊ और आजमगढ़ में भी इंटरनेट सेवा बंद रही। विरोध, प्रदर्शन का दौर जौनपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और बलिया में भी सामान्य रूप से देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।