वाराणसी और भदोही में हिंसक प्रदर्शन, लाठीचार्ज के साथ दागे गए आंसू गैस के गोले


वाराणसी और भदोही में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। खबर है कि इंटरनेट सेवा रविवार की दोपहर तक के लिए बंद की गई है। उधर, मऊ और आजमगढ़ में भी इंटरनेट सेवा बंद रही। विरोध, प्रदर्शन का दौर जौनपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और बलिया में भी सामान्य रूप से देखने को मिला।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । नागरिकता संशोधन कानून का पूर्वांचल में विरोध हो रहा है। भदोही और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिंसक प्रदर्शन करने की खबर है। जिसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए।

वाराणसी में छतों से की पत्थरबाजी
वाराणसी में छतों से भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर ईंट-पत्थर चलाए। इस पर फोर्स ने लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे भगदड़ मच गई। इसी बीच 12 वर्षीय अज्ञात बालक भगदड़ की चपेट में आकर अचेत हो गया। घायल प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। 

Latest Videos

भदोही में धक्कामुक्की के बाद बवाल
भदोही में पुलिस ने जुलूस को रोका और दोनों पक्ष में धक्कामुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान पत्थरबाजी शुरू हुई और पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए यहां भी आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पथराव और लाठीचार्ज में एक दर्जन के करीब लोग घायल हुए। 

वाराणसी और भदोही में इंटरनेट सेवा बंद
वाराणसी और भदोही में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। खबर है कि इंटरनेट सेवा रविवार की दोपहर तक के लिए बंद की गई है। उधर, मऊ और आजमगढ़ में भी इंटरनेट सेवा बंद रही। विरोध, प्रदर्शन का दौर जौनपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और बलिया में भी सामान्य रूप से देखने को मिला।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts