प्रयागराज में उफनती गंगा नदी में नाव पर बैठ हुक्का पीते-चिकन खाते युवक, Video से मचा हड़कंप

Published : Aug 31, 2022, 02:21 PM IST
प्रयागराज में उफनती गंगा नदी में नाव पर बैठ हुक्का पीते-चिकन खाते युवक,  Video से मचा हड़कंप

सार

सोशल मीडिया पर इन युवकों का मस्ती करते हुए वीडियो सामने आया है जहां नाव में बैठ कुछ युवक हुक्का पीते और नॉनवेज बनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह ये वीडियो वायरल है। वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है

वीडियो डेस्क। यूपी के प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां गंगा यमुना नदी उफान पर हैं। नदियों ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। वहीं पिकनिक मनाने पहुंचे कुछ युवकों ने इस पावन धरती पर नाव में बैठे हुए सारी हदें पार कर दीं। गंगा में बाढ़ के बाद कई गांव प्रभावित हैं। लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी बीच कुछ युवा पिकनिक मनाते मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सोशल मीडिया पर इन युवकों का मस्ती करते हुए वीडियो सामने आया है जहां नाम में बैठ कुछ युवक हुक्का पीते और नॉनवेज बनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह ये वीडियो वायरल है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और जांच में जुट गई है। युवकों की तलाश की जा रही है।
देखिए ये वीडियो

प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र में इन युवकों ने नाव को ही हुक्काबार बनाया हुआ है। साथ ही वहीं बैठकर गंगा नदि के बीच चिकन खाते दिखाई दे रहे हैं। युवकों की ये मौज मस्ती अब सजा में बदल गई है। पुलिस तलाश कर रही है। ये युवक छिपते घूम रहे हैं। एसएसपी प्रयागराज बताय कि इन युवकों के खिलाफ दारागंज थाने में fir दर्ज कराई जा रही है। ये वीडियो दारागंज इलाके के नागवासुकि मंदिर के आस पास का है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। आपको बता दें कि संगम नगरी में गंगा यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू