विश्व हिंदू महसभा के इस नेता ने लोगों को दी थी पाक जाने की सलाह, बीच सड़क सिर में मारी गई गोली

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार को ​विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की 4 टीमें मामले की जांच में लगाई गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 8:11 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 01:47 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार को ​विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की 4 टीमें मामले की जांच में लगाई गई हैं। 

रंजीत ने हाल में दिया था ये बयान
रंजीत बच्चन ने बीते दिनों नागरिकता कानून का विरोध करने पर कहा था, सीएए का विरोध कर रहे लोग ये जान लें कि 1947 में देश का बंटवारा सिर्फ इसलिए हुआ था कि जो हिन्दू हैं वे भारत में रहेंगें, जो मुस्लिम हैं वे पाकिस्तान में रहेंगे। विरोध करने वालों लोगों की हमारे देश में कोई जगह नहीं है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार आशीष ने कहा, हिंदू नेताओं को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। पहले कमलेश तिवारी और अब रंजीत। 

Latest Videos

सपा से जुड़े रहे हैं रंजीत बच्चन
रंजीत बच्चन रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में बाइक से आए बदमाशों ने बीच सड़क गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, रंजीत सपा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते थे। कहा जाता है कि इसी वजह थी उन्हें हजरतगंज के पॉश ओसीआर बिल्डिंग में फ्लैट आवंटित किया गया था। वहीं, मामले में कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडेय के निर्देश पर चौकी प्रभारी परिवर्तन चौक संदीप व पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal