आरोप है कि वह ड्यूटी पर आने के बाद नर्सिंग स्टेशन पर मरीजों से जुड़ा काम निपटा रही थी। इसी दौरान वार्ड इंजार्ज ने उसे पकड़ लिया और जबरन खींचने लगा। हालांकि, वह किसी तरह छुड़ाकर वहां से भाग निकली। आरोपी की हरकतें मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने की कोशिश भी की।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में तैनात एक नर्स के साथ छेड़खानी की खबर आ रही है। बड़ी बात यह कि छेड़खानी वार्ड इंचार्ज ने की है। पीड़िता ने आरोपी की इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने की कोशिश भी की। आरोप है कि मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। वही, मामले की जानकारी होने के बाद कुलसचिव ने आरोपी को निलंबित कर दिया है। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से अटैच कर दिया है।
मोबाइल छीन लिया
एक समाचार पत्र के अनुसार, पीड़ित नर्स ने आरोप लगाया है कि जब उसने रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो आरोपी ने मोबाइल छीन लिया। जान से मारने की धमकी दी। साथ ही शिकायत करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बीते पांच अप्रैल को कुलसचिव से शिकायत की है। कुलसचिव ने आरोपी को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष और विशाखा कमेटी की अध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता तिवारी को दी गई है।
यह सुनाई पूरी कहानी
ट्रामा सेंटर के जनरल सर्जरी विभाग के तहत आरएसओ वार्ड है। इस वार्ड में पीड़िता संविदा पर तैनात है। आरोप है कि वह 27 मार्च को ड्यूटी पर आने के बाद नर्सिंग स्टेशन पर मरीजों से जुड़ा काम निपटा रही थी। इसी दौरान वार्ड इंजार्ज ने उसे पकड़ लिया और जबरन खींचने लगा। हालांकि, वह किसी तरह छुड़ाकर वहां से भाग निकली। आरोपी की हरकतें मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने की कोशिश भी की।
(प्रतीकात्मक फोटो)