लखनऊ: वसीम रिजवी को व्हाट्सएप कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग

धर्म परिवर्तन कर जितेंद्र नारायण सिंह बने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने माफिया सरगना इब्राहिम कासकर के गुर्गो से जान का खतरा बताते हुए केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। उन्होने कहा कि उन्हे पिछले दो दिनों से व्हाट्सएप काल के जरिए जानलेवा हमले की धमकी मिल रही हैं। 

लखनऊ: नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जुमे की नमाज के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ मामले में उपद्रवियों और इस्लाम की गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ बोलने वाले जितेन्द्र नारायण त्यागी (Jitendra narayan tyagi) उर्फ वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) को अब दाऊद इब्राहिम (Daud Ibrahim) के गुर्गे की ओर से जान से मारने की धमकी मिलना शुरू हो गई है। आपको बता दें कि बीते साल 2021 में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपना इस्लाम धर्म छोड़कर रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाकर जितेन्द्र नारायण त्यागी के नाम से नई पहचान पाई थी। उस दौरान भी वसीम रिजवी को काफिर बताकर कई धमकियां दी गई थीं। 

दो दिनों से मिल रही धमकी, सुरक्षा दे सरकार- जितेंद्र त्यागी
धर्म परिवर्तन कर जितेंद्र नारायण सिंह बने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने माफिया सरगना इब्राहिम कासकर के गुर्गो से जान का खतरा बताते हुए केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। उन्होने कहा कि उन्हे पिछले दो दिनों से व्हाट्सएप काल के जरिए जानलेवा हमले की धमकी मिल रही हैं। फोन करने वाले खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी बताते हुए इब्राहिम कासकर का भाई बोलता है। 

Latest Videos

धमकी देने वाले ने गला रेतकर हत्या करने की दी धमकी 
आपको बता दें कि वसीम रिजवी को धमकी देने वाला जो शख्स खुद को इब्राहिम कासकर का भाई बता रहा है, वह इब्राहिम कासकर अभी तिहाड़ जेल में बंद है। इसके साथ ही वसाम रिजवी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने गुस्ताख ए रसूल के मामले में तीन दिन के भीतर गला रेत कर हत्या करने की धमकी दी है। कहा है कि जान बचाने के एवज में उन्हे 25 करोड़ रूपये पहुंचाने होंगे। जितेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि उन्होने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार को फोन काल रिकार्डिंग के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा दी है और परिवार एवं खुद की अतिरक्ति सुरक्षा की मांग की है।

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज, युवती ने लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute