पाकिस्तान से पैसा नहीं आया इसलिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राजीव धवन को हटाया : वसीम रिजवी

वसीम रिजवी ने अयोध्या  मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उसपर पुनर्विचार याचिका का कड़े शब्दों में विरोध जताया है। वसीम रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वरिष्ठ वकील राजीव धवन को केस से हटाए जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 12:28 PM IST / Updated: Dec 03 2019, 06:10 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर निशाना साधा है। वसीम रिजवी ने अयोध्या  मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उसपर पुनर्विचार याचिका का कड़े शब्दों में विरोध जताया है। वसीम रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वरिष्ठ वकील राजीव धवन को केस से हटाए जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।  

वसीम रिजवी ने कहा है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नपा-तुला फैसला दिया है। ऐसे में उस पर पुनर्विचार याचिका का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से अब तक केस की पैरवी करने वाले वकील राजीव धवन को बड़ा वकील बताते हुए कहा कि धवन बड़े वकील हैं उनकी फीस भी ज्यादा है। इस समय पाकिस्तान के हालात अच्छे नहीं है, इसलिए पाकिस्तान से चंदे में ज्यादा पैसा नहीं आया होगा, जिससे उन्हें राजीव धवन को हटाना पड़ा। दूसरे वकील के माध्यम से नफरत का बीज बो दिया गया। 

"

Latest Videos

वेदांती बोले- देश के 90 फीसदी मुसलमान नहीं चाहते विवाद बढ़ाना 
पूर्व सांसद व राम मंदिर आंदोलन से जुड़े डा. राम विलास वेदांती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के विद्वान पांच जजों की बेंच ने लंबी बहस के बाद फैसला सुनाया। इसके खिलाफ याचिका दायर करने का कोई औचित्य नहीं है। देश के 90% मुसलमान इसको लेकर अब कोई विवाद बढ़ाना नहीं चाहते हैं। जिनकी रोटी इसी से चलती थी वे ही परेशान हैं। कोर्ट ने जिन्हें पक्षकार ही नहीं माना वे पुनर्विचार याचिका के लिए परेशान हैं।

फेसबुक पर राजीव धवन ने लिखा मुझे केस से हटाया गया 
मंगलवार को फेसबुक पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने लिखा, “मुझे केस में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एजाज मकबूल ने बाबरी केस से हटाया है। एजाज पहले जमीयत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मुझे बताया गया कि जमीयत-ए-हिंद के मदनीजी ने इशारा किया था कि मेरी तबियत ठीक नहीं है। यह पूरी तरह बकवास है।”
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री