Inside Report: वाराणसी में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिला नया स्थान, अब गंगा में रोमांच का आनंद ले रहे पर्यटक

काशी में अब आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही लोग रोमांच का भी आनंद उठा सकेंगे। वाटर एडवेंचर स्पोर्टस को गंगा में नया मैदान मिल गया है। लोग काठी के घाटों पर इस आनंद का लुत्फ उठा सकेंगे। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
काशी में आस्था की डुबकी लगाने के साथ अब आप गंगा में रोमांच का भी आनंद ले सकते। वाराणसी  में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को गंगा में नया मैदान मिला है। जिसके लिए पहले आप को गोवा, उत्तराखंड, हिमांचल या विदेश जाना पड़ता था, लेकिन अब आप काशी के घाटों पर इसका लुफ़्त उठा सकेंगे।

पर्यटन को मिल रहा है बढ़ावा
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी में पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ रही है। जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। वाराणसी में इन दिनों वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स लोगो को खूब भा रहा है। वाराणसी के अस्सी घाट के उस पार रेत पर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का पर्यटक और स्थानीय लोग खूब आनंद ले रहे  है। पर्यटक गंगा की लहरों से भी तेज रफ़्तार से चलती हाई स्पीड स्कूटर बोट व हाई स्पीड बोट का लुफ़्त ले रहे है। आकाश में उड़ते पैरामोटर और बोट पैरासिलिंग से घाटों और गंगा का नज़ारा अद्भुत दीखता है। बनाना राइड जो पानी में तेज रफ़्तार से चलते-चलते  गोते भी लगवा देता हैं। जेट स्की ,बम्पी राइड के अलावा डेज़र्ट राइड जैसे कई स्पोर्ट्स के साधन है। जिससे स्पोर्ट्स एडवेंचर करने वाले भी काफी रोमांचित हो रहें हैं। साथ ही पर्यटकों में भी काफी उत्साह हैं। 

Latest Videos

लगातार बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। सुनील का कहना है कि सड़को की अच्छी कनेक्टिविटी ,रिंग रोड ,गंगा का प्रदुषण मुक्त ,घाटों का साफ़-सुथरा होना व्यवस्थिक पार्किंग ,नमो घाट (खिड़किया घाट) का निर्माण समेत चतुर्दिक विकास के चलते  पर्यटकों की आमद बढ़ी है , जिससे गंगा के किनारे रहने वाले और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को लाभ मिल रहा है। 

बनारस आने वाले पर्यटकों के लिए नया अहसास
काशी धर्म और संस्कृति की नगरी मानी जाती  हैं जिसके कारण यहाँ धार्मिक पर्यटन की अधिकता हैं। सात समुंदर पार से हजारो विदेशी नागरिक भी यहाँ की संस्कृति और अध्यात्म को जानने आते हैं, ऐसे में धर्म और संस्कृति के साथ-साथ गंगा की लहरों से वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स रोमांच  कराने की कोशिश कर रहा हैं। गंगा के लहरों के साथ खेलने वाली ये अठखेलियां ,वाकई बनारस में आने वाले पर्यटकों के लिए नया एहसास है।

Gyanvapi Case: आखिर क्या है प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट जिसकी इन दिनों हो रही चर्चा, जानें क्या है इसके मायने

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे

Gyanvapi Masjid dispute:आखिर क्या है ज्ञानवापी का मतलब? जानें इसका इतिहास और विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!