डॉक्टर पर भड़कीं मेनका गांधी, कॉल करके कहा-' सुधर जाओ, नहीं तो दो मिनट में तुम्हारा काम तमाम हो जाएगा'

शनिवार को दो दिनी दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री एक डॉक्टर पर भड़क उठीं। उन्होंने हॉस्पिटल से ही डॉक्टर को मोबाइल लगाया और जमकर क्लास ले डाली। गांधी ने डॉक्टर को अच्छे से देख लेने की चेतावनी भी दी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2019 10:51 AM IST

सुल्तानपुर. शनिवार को सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक अलग रूप नजर आया। अपने दो दिनी दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचीं मेनका गांधी एक डॉक्टर की लापरवाही पर भड़क उठीं। उन्होंने फोन पर ही उसे खूब फटकार दिया।

इसलिए थीं नाराज..
मेनका गांधी जब सुल्तानपुर पहुंची, तो कार्यकर्ताओं ने फूलों से उनका जबर्दस्त स्वागत किया। यहां उनका मूड काफी शांत और खुश नजर आया। वे कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मिलीं। यहां से मेनका दोस्तपुर सीएचसी पहुंचीं। यहां उनका मूड उखड़ गया। हुआ यूं कि उनके आने की खबर किसी को नहीं थी। जब वे हॉस्पिटल पहुंचीं, तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरए रत्नाकर वहां मौजूद नहीं थे। मेनका ने पूछताछ की, तो मालूम चला कि डॉक्टर साहब अकसर ऐसे ही गायब रहते हैं। यह सुनते ही मेनका गांधी नाराज हो उठीं। उन्होंने फौरन डॉ. रत्नाकर को कॉल किया और जमकर खरी-खोटी सुना दी।

Latest Videos

दो मिनट में कर दूंगी काम तमाम..
मेनका गांधी को शिकायत मिली थी कि डॉ. रत्नाकर मरीजों से पैसे वसूलते हैं। किसी से 50 तो किसी से 500 रुपए तक ले लेते हैं। मेनका गांधी ने डॉ. रत्नाकर से कहा कि दो-दो हफ्ते आप ड्यूटी से गायब रहते हो। हॉस्पिटल के ही कुछ डॉक्टरों ने इसकी शिकायत की थी। मेनका ने कहा कि मैं यहां खड़ी हूं और आप गायब हैं। डॉ. रत्नाकर पहले भी दो बार सस्पेंड किए जा चुके हैं। मेनका गांधी ने उनसे कहा कि इस बार वे सस्पेंड नहीं किए जाएंगे, बल्कि नौकरी और लाइसेंस दोनों छीन लिए जाएंगे। मेनका  गांधी ने दो टूक कहा-दो मिनट में तुम्हारा काम तमाम हो जाएगा। मेनका ने इसकी जाचं कराने को कहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला