दरवाजा खोलने में हुई देर तो मुंबई से आजमगढ़ आया पति बन गया हैवान, पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Published : Dec 26, 2022, 11:03 AM IST
दरवाजा खोलने में हुई देर तो मुंबई से आजमगढ़ आया पति बन गया हैवान, पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

सार

यूपी के आजमगढ़ में मुंबई से आए एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। दरअसल पत्नी से दरवाजा खोलने में हुई देर के बाद पति ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जनपद में एक पति के हैवान बनने का मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी ही पत्नी की जान का दुश्मन बन बैठा। दरअसल कई माह बाद जब पति मुंबई से वापस आया तो उसकी पत्नी से दरवाजा खोलने में थोड़ी से देर हो गई। इसी बात को लेकर पति नाराज हो गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया। 

कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या
घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकमाधवपुर से सामने आई। यहां रविवार देर रात तकरीबन एक बजे पति ने कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की रहने वाली 35 वर्षीय उषा देवी का पति चंद्रदेव राजभर मुंबई में फर्नीचर का काम करता है। रविवार की रात को वह मुंबई से वापस आया था। इसी बीच पत्नी उषा से दरवाजा खोजने में देर हो गई। दरअसल उषा सो रही थी और इसी के चलते वह दरवाजे पर लगाई गई आवाज सुन न पाई। मामूली से बात से नाराज होकर पति ने उसे कुदाल की बेंत से पीटना शुरू कर दिया। महिला चीखती रही लेकिन पति पर कोई असर नहीं हुआ। इसी बीच चीखते-चीखते उसकी सांस उखड़ गई। 

आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की चीखे सुनकर ही पड़ोसी भी वहां पर पहुंचे। इस नजारे को देखकर वह भी सन्न रह गए। मामले की सूचना पर पहुंची जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पूरा सच सामने लाया जाएगा। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। 

पुलिस की दबिश के बीच हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सिपाही घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन