गोरखपुर में बारिश न होने पर बुजुर्ग को गोबर से नहलाया, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर तो आरोपियों ने की पिटाई

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बारिश की प्रार्थना के लिए लोग तरह-तरह के टोटके अपना रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर शहर में टोटके को अपनाते हुए एक बुजुर्ग पर गोबर का घोल डाल दिया। लेकिन मंगलवार को थाने में इस मामले में तहरीर दी। देर शाम गांव पहुंचने नाराज आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश न होने पर अजीबोगरीब टोटके अपनाएं जा रहे है। कभी मेढ़क व मेढ़की की शादी कराई जा रही तो कभी विधायक को मिट्टी से नहलाया जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर यूपी के गोरखपुर जिले में एक बुजुर्ग को कीचड़ से नहला दिया। लेकिन यहां पर बारिश को लेकर किया जा रहा टोटका महंगा पड़ गया। गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। शहर के गोविंदपुर में अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। इलाके में आयोजित अखंड पाठ के बीच युवकों का टोटका सोमवार रात विवाद की जड़ बन गया। बारिश की चाहत में युवकों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग पर गोबर-गंदगी का घोल बनाकर डाल दिया। इस पर हंगामा हो गया।

बुजुर्ग को गोबर के घोल डालने के बाद हुई काफी दिक्कत
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर गांव में बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इंद्र देवता को खुश करने के लिए सोमवार रात रामायण पाठ का आयोजन किया गया था। किसी ने युवकों को बताया कि अगर गोबर व गंदगी का घोल बनाकर किसी बुजुर्ग को नहला दिया जाए तो बारिश हो सकती है। इसके बाद युवकों ने गोबर का घोल बनाया और  बुजुर्ग जगदीश पांडेय पर उड़ेल दिया। वह ऊपर से लेकर नीचे तक गोबर से सराबोर हो गए। जगदीश के मुताबिक, गंदगी उनके आंख, नाक व मुंह में चली गई, जिससे काफी दिक्कत हुई है। बुजुर्ग ने मंगलवार को थाने में इस मामले में तहरीर दी। मंगलवार को देर शाम गांव पहुंचने पर नाराज आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Latest Videos

रीति-रिवाजों के साथ मेंढ़कों की कराई गई शादी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बारिश न होने पर लोग तरह-तरह के टोटके अपना रहे है। शहर के कालीबाड़ी मंदिर में मेंढकों के जोड़े का प्रतीकात्मक विवाह समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि बारिश के लिए यह टोटका कारगर होता है। स्थानीय संगठन हिंदू महासभा द्वारा आयोजित अनुष्ठान में शामिल लोगों ने बताया कि मंगलवार को सभी रीति-रिवाजों के साथ कालीबाड़ी मंदिर में दो मेंढकों की शादी कराई गई। बड़ी संख्या में लोग विवाह समारोह को देखने पहुंचे। 

बर्थडे मनाने गए लोगों का मौत कर रही थी रास्ते पर इंतजार, चंद पलों में हुई 5 की मौत

योगी के नाराज मंत्री ने अमित शाह को भेजा इस्तीफा, पत्र में बयां किया अपना पूरा दर्द

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short