कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, कब जांची जाएंगी कॉपियां? योगी सरकार ने जो बताया जान लीजिए

डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि 20 अप्रैल से सभी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास का सहारा लेकर पढ़ाई करवाएंगे। इसके लिए सभी डीआईओएस को निर्देश भेज दिए गए हैं। इसके माध्यम से हम स्टूडेंट को होमवर्क भी देंगे। ई कंटेंस से पढ़ाई करवाने की व्यवस्था की गई है। 
 

Ankur Shukla | Published : Apr 15, 2020 4:07 AM IST / Updated: Apr 15 2020, 09:39 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने इस के संबंध में कहा कि 20 अप्रैल के बाद फैसला लिया जाएगा। इसके बाद ही रिजल्ट की तारीखें घोषित की जाएंगी। वहीं लॉकडाउन चलने तक ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। 

कक्षा 6 से 9 और 11 के स्टूडेंट पास 
डिप्टी सीएम ने कहा हमने कक्षा 6 से 9 और 11 कक्षा में बिना परीक्षा प्रोन्नति देने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जैसा उन्होंने कहा है उसका अक्षरश: पालन करे, जब बाहर निकले तब मॉस्क लगा कर निकले। हम ज्यादा से ज्यादा सैनिटाइजेशन कर रहे हैं और नागरिकों की सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं यूपी सरकार कर रही है। 

20 अप्रैल से सभी माध्यमिक स्कूलों में होगी पढ़ाई शुरू
डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि 20 अप्रैल से सभी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास का सहारा लेकर पढ़ाई करवाएंगे। इसके लिए सभी डीआईओएस को निर्देश भेज दिए गए हैं। इसके माध्यम से हम स्टूडेंट को होमवर्क भी देंगे। ई कंटेंस से पढ़ाई करवाने की व्यवस्था की गई है। 
 

Share this article
click me!