मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी को घर के कमरे में मिला धमकी भरा पत्र, उर्दू में लिखा - 'पति की जगह पहुंचा देंगें'

हिंदू संगठन के बड़े चेहरे के रूप में देखे जाने वाले कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली है। पत्र के जरिए मिली धमकी के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरन को सुरक्षा दी गई थी लेकिन अब धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 2, 2022 4:49 AM IST

लखनऊ: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल की हत्या के बाद देश का माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया। एक तरफ सभी हिंदूवादी संगठन (Hindu Organisation) इस घटना को लेकर रोष जाहिर करने लगे तो वहीं दूसरी तरफ तीन साल पहले हिंदू संगठन के बड़े चेहरे के रूप में देखे जाने वाले कमलेश तिवारी (kamlesh tiwari) की हत्या (Murder) के बाद अब उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली है। पत्र के जरिए मिली धमकी के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरन को सुरक्षा दी गई थी लेकिन अब धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। 

घर के कमरे में मिला उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को किरन को घर में ही एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। लखनऊ के खुर्शेदबाग में उनके घर के कमरे में एक पत्र मिला जिसमें उर्दू में लिखा था। उनके कमरे में मिले उर्दू में लिखे इस पत्र को ट्रांसलेट करवाया गया तो इसमें लिखा मिला जहां तुम्हारे पति को भेजा गया है वहीं तुम्हे भी पहुंचा देंगे। इसके बाद किरन तिवारी और उनके बच्चे दहशत में हैं।

24 घंटे पुलिस की मुस्तैदी के साथ बढ़ाई गई सुरक्षा 
सोशल मीडिया पर धमकी भरा पत्र वायरल होते ही पुलिस एक बार फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हो गई। जिसके चलते 24 घंटे मुस्तैदी के साथ उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। पत्र के बारे में जानकारी मिली है कि वो उर्दू में लिखा था। पत्र पर कोई मुहर या कोई डाक टिकट नहीं है और न ही पत्र किसने भेजा यह लिखा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, किरन के कार्यालय के किसी वर्कर ने ये जानकारी किसी को बताई जो बाद में इंटरनेट पर वायरल हुई। इसी का संज्ञान पुलिस ने लिया और किरन से मामले को लेकर पूछताछ की गई। पत्र की बात सही होने पर किरन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस अफसरों ने बताया कि ये धमकी भरा पत्र किरन के कमरे तक कैसे पहुंचा, ये सवाल खड़ा हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
 

हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सभी 13 आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर

Share this article
click me!