
रजत भट्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के पिपराइच थाने से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने खुद ही थाने में जाकर पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। दरअसल करमैनी के रहने वाले फारुख की बेटी नूरजहां का विवाह 2017 में गीडा के सरया निवासी सदरे आलम से हुआ था। वहीं पत्नी नूरजहां का आरोप है कि उसका पति सदरे आलम अपने भाई बदरे आलम के प्रमाण पत्र पर सेना में नौकरी ले लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि सदरे आलम से बदरे आलम बनने के बाद नूरजहां का पति पत्नी मानने से इंकार कर रहा है। अब इसी बात से नाराज नूरजहां पिपराइच थाने में पहुंची और पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
इस मामले में पुलिस ने सेना को भी लिखा पत्र
जैसे यह मामला पिपराइच थाने में आया तो पुलिस ने बदरे आलम को गिरफ्तार किया। साथ ही साथ नौकरी करने वाले युवक संघ 11 लोगों पर केस दर्ज किया। तत्पश्चात पुलिस ने सेना में पत्र लिखकर नौकरी कर रहे युवक की जानकारी देने की बात कही। वहीं फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे युवक ने दस्तावेज में जब नूरजहां को पत्नी मानने से इनकार किया। तब पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई और भाई की डिग्री पर काम कर रहे पति के बारे में पूरी जानकारी दी। हालांकि पुलिस बारीकी तरीके से जांच कर रही हैं।
नौकरी कर रहे युवक संघ 11 लोग पर केस दर्ज
आपको बता दें पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं नौकरी कर रहे युवक संघ 11 लोग पर भी केस दर्ज किया। पिछले कुछ समय से फर्जी दस्तावेज पर कर रहे नौकरी के कई मामले सामने आए हैं। तो वही इन लोगों पर कार्रवाई भी की गई है। बीते समय में बस्ती में 2 शिक्षकों का भी मामला सामने आया था। जहां पर लोग कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रही थी। हालांकि दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।
अमेठी: ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की अचानक लैंडिंग से इलाके में मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर का हुआ धवस्तीकरण, जानिए पुलिस को क्या मिला सामान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।