प्रेमी के लिए करवाई पति की हत्या, 3 महीने बाद मिला कंकाल

एक पत्नी ने प्रेमी के साथ रहने के लिए उसको अपने गहने और नकदी देकर पति की हत्या करवा दी, लेकिन कहते हैं न  कि इश्क और मुश्क छुपाए नही छुपते हैं और आखिरकार पुलिस ने प्रेमी और उसके साथियो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

 ताजनगरी आगरा के थाना बाह क्षेत्र में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ रहने के लिए उसको अपने गहने और नकदी देकर पति की हत्या करवा दी, लेकिन कहते हैं न  कि इश्क और मुश्क छुपाए नही छुपते हैं और आखिरकार पुलिस ने प्रेमी और उसके साथियो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। तीन माह के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मृतक पति के कंकाल में तब्दील शव को बरामद कर लिया है।          

जानकारी के मुताबिक बीती 30 मार्च को सिद्धनाथ  ने 27 मार्च से अपने चचेरे भाई रामप्रकाश के सब्जी मंडी से गुम होने की तहरीर दी थी। परिजनों ने सत्यपाल की पत्नी सर्वेश और उसके प्रेमी विजय पर शक जताया था। पुलिस जांच कर रही थी और इसी बीच उसने पिनाहट क्षेत्र के फरेरा चौराहे से विजय को गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

पुलिस की पूछताछ में विजय ने बताया कि सर्वेश के कहने पर उसने अपने दोस्त शैंकी, विपिन और छत्रपाल को अपने साथ शामिल किया और इसके लिए सर्वेश ने उन्हें देने के लिए पचास हजार रुपए और गहने दिए थे। उन लोगो ने बहाने से सत्यपाल को बीहड़ो में ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कंकाल बरामद किया और परिजनों ने कपड़े और जूते के आधार पर कंकाल के सत्यपाल का होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर शैंकी और विपिन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि छत्रपाल अभी फरार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव