शादी के 49वें दिन पत्नी की हत्या, खून से लथपथ पति पहुंचा थाने, बोला, मोबाइल पर बिजी रहती थी वो...

Published : Feb 04, 2020, 08:22 PM ISTUpdated : Feb 05, 2020, 11:18 AM IST
शादी के 49वें दिन पत्नी की हत्या, खून से लथपथ पति पहुंचा थाने, बोला, मोबाइल पर बिजी रहती थी वो...

सार

रामगढ़ थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी पति आसिफ की आशमा उर्फ गोला (24) के साथ शादी 14 दिसंबर 2019 को हुई थी। हत्यारोपी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती थी। हरदम मोबाइल पर बिजी रहती थी। रोकने के बावजूद भी नहीं मानीं, जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था।   

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । शादी के 49वें दिन पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी जान देने का प्रयास किया। खून से लथपथ घायल आरोपी अपनी मां के साथ रामगढ़ थाने पहुंचा। हत्यारोपी पति ने पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती थी। हरदम मोबाइल पर बिजी रहती थी। रोकने के बावजूद भी नहीं मानीं, इसलिए हत्या कर दी। 
 
दोनों में होता था इसी बात को लेकर विवाद
रामगढ़ थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी पति आसिफ की आशमा उर्फ गोला (24) के साथ शादी 14 दिसंबर 2019 को हुई थी। हत्यारोपी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती थी। हरदम मोबाइल पर बिजी रहती थी। रोकने के बावजूद भी नहीं मानीं, जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था। 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आसिफ ने सोमवार की रात पत्नी आशमा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जान देने का प्रयास किया। चीखपुकार सुन आसिफ की मां राबिया उर्फ रब्बा बेगम जाग गई। खून से लथपथ आसिफ रात को ही मां के साथ थाना रामगढ़ पहुंच गया। पुलिस ने घायल हत्यारोपी आसिफ को जिला अस्पताल में भेजा। हालत गंभीर होने के कारण उसे एसएन मेडिकल कालेज आगरा रेफर कर दिया गया। 

खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास 
आसिफ के हाथ और चेहरे पर चाकू से प्रहार के निशान हैं। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ मृतका के मायके वालों को सूचना दी। मृतका के पिता थाना रामगढ़ के कश्मीरी गेट निवासी बशीर खां ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में बाइक और दो लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसके कारण बेटी का उत्पीड़न किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई। 

पुलिस ने दर्ज किया 5 लोगों पर केस
एसएचओ रामगढ़ श्याम सिंह ने कहा कि मृतका के भाई हनीस खां की तहरीर पर महिला के पति आसिफ, देवर वारिश, ससुर इकरार, सास राबिया और नाजिम  के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां