पूरे बिजनेस को हड़पना चाहती थी पत्नी, शक होने पर पति ने करवा दी फिल्मी अंदाज में हत्या

पुलिस के लिए कार में हुए इस हत्याकांड को सुलझाना आसान नहीं था, क्योंकि कार में तीन लोग सवार थे और एक की हत्या हो गई, दूसरा चश्मदीद गवाह और तीसरे पर हत्या करने का आरोप था। लेकिन, जांच के दौरान हत्या की कहानी बताने वाले पति पर ही पुलिस को शक हो गया। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने गुनाहों की कहानी सुनाई।

गाजियाबाद (Uttar Pradesh) । महिला वकील की गोली मारकर हत्या के मामला का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह बात सामने आया है कि पति ने ही सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई थी। फिलहाल मामले में भाड़े के हत्यारे का पता लगाने जुटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक पति को शक था कि उसके बिजनेस को पत्नी हड़पना चाहती थी, जिसे लेकर वह परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। 

इस तरह हुई थी हत्या
हाजी सलीम ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी दिव्या राणा के साथ कार से एक तीसरे शख्स को प्लॉट दिखाने ले जा रहा था। इसी दौरान तीसरे शख्स ने उसकी पत्नी को कार के अंदर ही गोली मार दी और फरार हो गया था।

Latest Videos

इस तरह खुला राज
पुलिस के लिए कार में हुए इस हत्याकांड को सुलझाना आसान नहीं था, क्योंकि कार में तीन लोग सवार थे और एक की हत्या हो गई, दूसरा चश्मदीद गवाह और तीसरे पर हत्या करने का आरोप था। लेकिन, जांच के दौरान हत्या की कहानी बताने वाले पति पर ही पुलिस को शक हो गया। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने गुनाहों की कहानी सुनाई।

पकड़े जाने पर सुनाई ये कहानी
पुलिस के मुताबिक दिव्या राणा अपने पति का बिजनेस हड़पना चाहती थी। जिसे लेकर उसका पति बेहद परेशान था। हाजी सलीम को डर था कहीं उसकी पत्नी उसके सारे बिजनेस को अपनी तरफ न कर ले। इसी को लेकर सलीम ने अपनी पत्नी की सुपारी दे दी। पेशगी में 2 लाख रुपये दिए गए थे, बाकी पैसा काम होने के बाद देना था। पुलिस ने हाजी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले दो बदमाश अभी फरार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News