
अमरोहा (Uttar Pradesh) । सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमे खाने वाला पति ही कातिल बन गया। बहलाफुसलाकर पत्नी को कीकड़ के जंगल में ले गया था। जहां कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर आदमपुर थाने पहुंच गया। पुलिस कर्मियों के मुताबिक आरोपी ने कहा कि मैं पत्नी की हत्या करके आया हूं। जिसे सुनकर पुलिस के भी होश एक मानों उड़ गए। यह घटना आदमपुर क्षेत्र की है।
फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम
हत्यारोपी पति का फिल्मी अंदाज में सरेंडर देखकर पुलिस में हड़कंप मचा है। दरअसल, पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर आदमपुर थाने पहुंच गया था। जहां कहने लगा, मैं पत्नी की हत्या करके आया हूं। जिसे सुनकर पुलिस के भी होश एक मानों उड़ गए।
पुलिस को दिखाया शव
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो उसकी बात सच साबित हुई, आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चेहरे पर नहीं है कोई गम
पुलिस से सनसनीखेज हत्याकांड की जांच पड़ताल में जुटी है। वारदात के बाद आरोपी के चेहरे पर कोई गम नहीं था। फिलहाल, पति ने पत्नी को मौत के घाट क्यों उतारा इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।