अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

Published : Apr 21, 2022, 01:07 PM IST
अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

सार

जालौन के आटा थाना क्षेत्र अंतर्गत परासन गांव में एक विवाहित का शव मिलने के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी है। शव को देख टीम दुष्कर्म के बाद हत्या की आंशका जता रही है। हालांकि कुछ दूरी पर पड़ा श्रृंगार का सामान और साड़ी कुछ और ही इशारा कर रही है। 

जालौन: आटा थाना क्षेत्र के गांव परासन में एक विवाहित का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एसपी रवि कुमान एसओजी की टीम के साथ वहां घटनास्थल का मुआयना भी किया। जिस हालत में शव मिला उसे देख दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

चरवाहों ने देखा शव 
आटा थाना क्षेत्र अंतर्गत परासन में चरवाहा खेत और जंगल में बकरियां चरा रहे थे। इसी बीच उन्होंने अर्धनग्न हालत में एक शव देखा। शव के गले में सफेद रंग का दुपट्टा फंदा बना पड़ा हुआ था। इसी के साथ पास में ही श्रृंगार का सामान, सिंदूर, चांदी की जेवर और सोने के झाले भी एक डिब्बी में पड़े हुए थे। 

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ कालपी राम सिंह और आटा प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त का प्रयास हुआ। हालांकि कोई भी जानकारी नहीं लग सकी। कुछ देर बाद घटनास्थल पर एसपी रवि कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने भी टीम के साथ जांच पड़ताल की। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। 

100 मीटर दूर मिली साड़ी कर रही दूसरा इशारा 
महिला का शव जिस जगह गठरी में बंधा मिला उससे 100 मीटर दूर खेत में एक पुराने कपड़ों की गठरी भी मिली। इसमें महिला की साड़ी और पास में ही उसकी चप्पलें भी पड़ी थीं। इन्हें देख लगता है कि महिला ने काफी संघर्ष किया है। 

काली पन्नी में मिला श्रृंगार का सामान 
शव के पास काली पन्नी भी पड़ी थी। इसमें बिंदी, लिपिस्टिक, चूड़ी समेत श्रृंगार का काफी सामान था। एक पानी की बोतल भी यहां पड़ी थी। शव के निकट ही गुटखा थूकने के ताजे निशान भी मिले।

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

गोरखपुर: सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में खर्च किए 19.81 लाख, इस प्रत्याशी ने जमानत राशि से भी कम किया व्यय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! पूर्वी यूपी में ठंड, कोहरा और AQI का डबल अटैक
UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'