पति के खिलाफ मुंह खोलने की मिली इतनी बड़ी सजा, बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंचे मजिस्ट्रेट

Published : Feb 10, 2020, 10:57 AM IST
पति के खिलाफ मुंह खोलने की मिली इतनी बड़ी सजा, बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंचे मजिस्ट्रेट

सार

यूपी के रामपुर में तीन तलाक बोलकर एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बुरी तरह से झुलसी विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत देख मुरादाबाद टीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामपुर (Uttar Pradesh). यूपी के रामपुर में तीन तलाक बोलकर एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बुरी तरह से झुलसी विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत देख मुरादाबाद टीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
घटना दौंकपुरी टांडा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले आरिफ का निकाह 2 साल पहले सीमा से हुआ था। आरोप है, रविवार को सीमा की पति और ससुराल वालों से कुछ कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर सीमा के परिवारवालों को कोसा जा रहा था, जिसका विवाहिता ने विरोध किया। जिसके बाद गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकालने लगा। सीमा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसपर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने आग बुझाई, लेकिन लेकिन तब तक विवाहिता बुरी तरह से झुलस चुकी थी। पड़ोसी ही उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता 80 परसेंट झुलस चुकी है।

पुलिस का क्या है कहना
पीड़िता के परिजनों ने कहा, बेटी को शादी के बाद से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। अजीमनगर थाना प्रभारी अमरीश कुमार ने बताया, ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम महिला का बयान दर्ज करने के लिए टीएमयू मेडिकल कॉलेज रवाना हो गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी