थाने में शिकायत लेकर आई थी महिला फरियादी, देखते ही थाना प्रभारी ने शुरू कर दी अश्लील हरकत; वीडियो वायरल

देवरिया के भटनी थाना प्रभारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो इस पूरे पुलिस विभाग के बुलंद इकबाल पर धब्बा लगाने जैसा है। वीडियो वायरल होने के बाद SP ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है ।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 5:55 AM IST

देवरिया(Uttar Pradesh). कोरोनाकाल में एक ओर यूपी पुलिस की मानवता का जो चेहरा लोगों के सामने आया है उसकी अहर ओर तारीफ़ हो रही है। पुलिस दिन-रात लोगों की मदद में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर इसी विभाग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी हरकतों से पूरा विभाग शर्मशार हो जाता है। इस बार देवरिया के भटनी थाना प्रभारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो इस पूरे पुलिस विभाग के बुलंद इकबाल पर धब्बा लगाने जैसा है। हांलाकि वीडियो वायरल होने के बाद SP ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है ।

पीड़ित महिला के मुताबिक उसका जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत लेकर वो अपनी बेटी के साथ थानाप्रभारी भटनी भीष्मपाल सिंह यादव के पास जाती थी। उनकी फरियाद सुनने के बजाय थाना प्रभारी भीष्मपाल अपनी कुर्सी पर बैठकर उन्हें देखकर अश्लील हरकत करता था। उसने बताया कि उसकी बेटी ने कई दिन तक उसकी इस गंदी हरकत को देखा और जब बर्दाश्त नहीं कर पाई तो उसने इस भीष्मपाल का वीडियो बना लिया। वीडियो को अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाया।जिसके बाद पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो को फारवर्ड कर दिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इंस्पेक्टर ने महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट
भटनी इलाके की एक महिला का उसके पड़ोसी  के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत लेकर महिला अपनी लड़की के साथ एसएचओ के पास जाती थी। लेकिन यह एचएचओ कानून की कुर्सी पर बैठकर अश्लील हरकत करता था। लड़की ने कई दिन इस गंदी हरकत को देखा और जब बर्दाश्त नहीं कर पाई तो उसने इस इंस्पेक्टर का स्टिंग ऑपरेशन कर वीडियो वायरल कर दिया।

भीष्मपाल सिंह को निलंबित किया गया 
मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव के खिलाफ धारा 111/2020, 354(A)/ 509/166 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी थाना प्रभारी फरार हो गया है । आरोपी के फरार होने के बाद देवरिया जिले के SP ने उस पर 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया है।

Share this article
click me!