बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Jun 11, 2022, 03:24 PM IST
बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

सार

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी नगर निगम की महिला सफाईकर्मी की प्रसव के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कटघर थाने शव लेकर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका और बिसरा सुरक्षित है। 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिला की प्रसव के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लेकिन मायके पक्ष ने ससुराल वालों को गंभीर आरोप लगाए है। मृतका के परिवार के लोग कटघर थाने पर शव को लेकर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कराया है। शहर के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव अनियारी निवासी सरोज की शादी कटघर थाना क्षेत्र के गोट गांव निवासी युवक से हुई थी। उसके चार बच्चे कोमल, निखिल, निक्की और गौरी हैं। 

नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थी मृतका
मृतका के स्वजनों के अनुसार महिला के पति की मौत के बाद करीब एक साल पहले सरोज ने पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव खेमपुर निवासी अरुण के साथ कोर्ट मैरिज की थी। उस समय अरुण कटघर स्थित शिवपुरी इलाके में रहता था। सरोज के भाई उमेश और भाभी विनीता ने बताया कि सरोज नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थी। आरोप लगाया कि इसी नौकरी के लिए ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक सरोज की सास ने मायके वालों को फोन करके बताया कि उसकी हालत खराब है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मायके वालों की सूचना पर पहुंची कटघर पुलिस ने सरोज के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। 

बेटे को जन्म देने के बाद महिला को अचानक से हुआ पेट दर्द
स्वजन जब अस्पताल पहुंचे तो सरोज वहां नहीं मिली। कुछ देर बाद सरोज की सास को फोन किया तब बताया कि उसकी मौत हो गई है। उसके बाद शव को घर पर लाया गया है। मायके वालों के मुताबिक सरोज का पति व अन्य ससुरालीजन गायब हो गए थे। मृतका के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद शव लेकर कटघर थाने पहुंच गए। कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि सरोज ने बेटे को जन्म दिया था। लेकिन अचानक से उसके पेट में दर्द होने पर स्वजन साई अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और इसके बाद कॉसमास में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पीलीभीत: प्रेमी युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली इश्क में नाकामी की कहानी, उठाया खौफनाक कदम

ललितपुर में निर्माणाधीन घर की छत से लटकती मिली दस साल के बच्चे की लाश, सुसाइड या मर्डर उलझी है गुत्थी

अयोध्या मंदिर में शिलाओं का हुआ चयन, गर्भ गृह में दो रामलला की मूर्तियां होगी स्थापित

बरेली में हैवानियत की सारी हदे हुईं पार, महिला को कार में बंधक बनाकर चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

KGMU Conversion Case : चैट्स, वीडियो और जाकिर नाइक से रिश्ते? जांच एजेंसियों की बढ़ी चिंता
आश्रम, वायरल वीडियो और मारपीट का आरोप, अनिरुद्धाचार्य महाराज फिर विवाद में