एक दिन पहले ही गांव आई बहू ने 2 वर्षीय मासूम का गला कसने के बाद की आत्महत्या, मृतका के पिता ने लगाया बड़ा आरोप

Published : Apr 21, 2022, 01:53 PM IST
एक दिन पहले ही गांव आई बहू ने 2 वर्षीय मासूम का गला कसने के बाद की आत्महत्या, मृतका के पिता ने लगाया बड़ा आरोप

सार

महोबा के चरखारी में सबुआ गांव में एक महिला ने दो वर्षीय मासूम के साथ फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटी जब कुछ माह पहले घर आई थी तो वह वापस ही नहीं जाना चाह रही थी। 

महोबा: चरखारी कोतवाली अंतर्गत सबुआ गांव में महिला ने दो वर्षीय मासूम के साथ फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

सबुआ निवासी रविंद्र यादव चार पहिया गाड़ी चला परिवार का पालन-पोषण करता है। वह अपनी गाड़ी को बुकिंग पर लेकर गया हुआ था। इसी बीच माता-पिता भी किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। दोपहर तकरीबन 12 बजे उसकी पत्नी सपना ने दो वर्षीय पुत्र बाबू के गले में साड़ी का फंदा बना अपने गले में कस लिया। इसके बाद मकान के लट्ठे में उसी साड़ी से खुद को फांसी लगा ली। कुछ देर बात जब ससुर वहां पहुंचे तो बहू किशोरी यादव और पोते को फंदे से लटकता हुआ पाया। 

पड़ोसियों के वहां पहुंचने पर दोनों को उतारा गया। हालांकि तब तक दोनों की ही मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ तेज बहादुर औऱ तहसीलदार विपिन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किए जाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी उमापति मिश्र ने जानकारी दी कि पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में महिला और उसके पुत्र को नीचे उतारा गया। हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। 

तीन साल पहले ही हुई थी शादी 
सपना से रविंद्र की शादी महज तीन साल पहले ही हुई थी। बीते तकरीबन चार माह से दंपत्ति कस्बा छोड़कर चरखारी में किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार को ही पति और पत्नी बच्चे के साथ गांव गए थे। 

बेटी की उत्पीड़न का लगाया आरोप 
मृतका के पिता शत्रुहन सिंह ने तरखारी में दी तहरीर में बताया कि ससुरालीजन पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे। पिछले माह जब बेटी मायके आई थी तो वह ससुराल वापस ही नहीं जाना चाह रही थी। पति उसे जबरदस्ती लेकर आया था। 18 अप्रैल को भाई राजेश सपना को लेने भी गया था लेकिन उसे वापस कर दिया गया। सपना के पिता इस मामले को हत्या बता रहे हैं। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

गोरखपुर: सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में खर्च किए 19.81 लाख, इस प्रत्याशी ने जमानत राशि से भी कम किया व्यय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण
CM योगी की एक और सौगात, जानिए कैसे देश-दुनिया के लिए Skilled Hub हब बनेगा UP