पति की हत्या कर आराम से सो गई महिला, 16 साल की बेटी ने सुनाई ये दास्तां

Published : Oct 16, 2019, 07:58 PM IST
पति की हत्या कर आराम से सो गई महिला, 16 साल की बेटी ने सुनाई ये दास्तां

सार

यूपी के हरदोई में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। यही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद शव को घर के बाहर फेंक दिया और अंदर जाकर सो गई। अगले दिन पड़ोसियों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

हरदोई (Uttar Pradesh). यूपी के हरदोई में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। यही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद शव को घर के बाहर फेंक दिया और अंदर जाकर सो गई। अगले दिन पड़ोसियों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सुक्तापुर मजरा बरौना का है। यहां रहने वाला आशिक अली खेतीबाड़ी करता था। जानकारी के मुताबिक, आशिक का पत्नी नूरी से पिछले कुछ साल से विवाद चल रहा था। नूरी अपने तीन बच्चों को लेकर ज्यादातर बांगरमऊ में अपने मायके ही रहती थी। करीब एक महीने पहले ही वो 16 साल की बेटी मुस्कान के साथ पति के साथ रहने आई थी। 

बेटी ने बताई जुर्म की दास्तां
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दंपति के बीच कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद नूरी ने पति के सिर पर ईंट मार दी। गहरी चोट लगने की वजह से आशिक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बेटी ने पुलिस से बताया, पापा और मम्मी के बीच झगड़ा हो रहा था। इस दौरान मां ने पापा के सिर पर ईंटा मार दिया, जिससे वो नीजे गिर गए। कुछ देर बाद उनकी सांसे बंद हो गई। इसके बाद मां ने पापा का शव घसीटकर घर से बाहर कर दिया और अंदर से कमरा बंद कर सो गईं। मुझे भी सुला दिया।

पुलिस का क्या है कहना
कोतवाल शिवसिंह ने बताया, राहत हुसैन की तहरीर पर आरोपी महिला नूरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का चाल चलन ठीक नहीं था। इस वजह से दंपति के बीच झगड़ा होता था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार
गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल