शाहीन बाग की तर्ज पर यहां चल रहा महिलाओं का धरना खत्म, DM के समझाने पर घर लौटी महिलाएं

Published : Feb 08, 2020, 07:44 PM IST
शाहीन बाग की तर्ज पर यहां चल रहा महिलाओं का धरना खत्म, DM के समझाने पर घर लौटी महिलाएं

सार

यूपी के कानपुर में बीते 20 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहा महिलाओं का धरना शनिवार को खत्म हो गया। एसएसपी और डीएम ने मौके पर जाकर महिलाओं को समझाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंप धरना खत्म कर दिया।

कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में बीते 20 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहा महिलाओं का धरना शनिवार को खत्म हो गया। एसएसपी और डीएम ने मौके पर जाकर महिलाओं को समझाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंप धरना खत्म कर दिया। 

महिलाओं ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कही ये बात
शहर के बाबू पुरवा के तिकोनिया पार्क में बीते 20 दिनों से महिलाएं शाहीन बाग की तर्ज पर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। जोकि अब खत्म हो गया है। महिलाओं ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में सीएए को हटाने की मांग की है। साथ ही स्थानीय पुलिस से सीएए के विरोध में हुई हिंसा के बाद पुलिसिया कार्रवाई में बेकसूरों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। जिसपर पुलिस और प्रशासन ने महिलाओं की मांगों को मानने की बात कही। 

डीआईजी ने कहा था, धरना खत्म नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
बता दें, नागरिकता कानून के विरोध में 20-21 दिसंबर को कानपुर में हिंसा हुई थी। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से पुलिस फोटो और वीडियो में चिन्हित कर लोगों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं, शुक्रवार को डीआईजी अनंत देव ने कहा था, 80 लोगों को नोटिस, 200 लोगों को पाबंद करने के बाद भी धरना खत्म न हुआ तो पुलिस देशद्रोह की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी करेगी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां