अयोध्या में होगा सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन, फिल्मी हस्तियों के साथ अहम किरदार निभाएंगे BJP के दो सांसद

रामलीला का मंचन देश ही नहीं विदेशों में भी होता रहा है। यूपी के सीएम योगी ने अयोध्या की राम लीला का प्रचार -प्रसार करने के लिए इसे वर्चुअल प्लेटफार्म दिया है। देश- विदेश में बैठे राम भक्त राम की जन्म भूमि से राम लीला का सीधा प्रसारण देख कर आनंदित हो सकें इस लिए तीसरे वर्ष इस आयोजन को और भी बृहद स्तर पर करने की योजना है। फिल्मी सितारों से सजी-धजी अयोध्या की रामलीला के पात्रों का चयन हो चुका है। 

Hemendra Tripathi | Published : May 23, 2022 2:15 PM IST / Updated: May 23 2022, 07:46 PM IST

अयोध्या
रामलीला का मंचन देश ही नहीं विदेशों में भी होता रहा है। यूपी के सीएम योगी ने अयोध्या की राम लीला का प्रचार -प्रसार करने के लिए इसे वर्चुअल प्लेटफार्म दिया है। देश- विदेश में बैठे राम भक्त राम की जन्म भूमि से राम लीला का सीधा प्रसारण देख कर आनंदित हो सकें इस लिए तीसरे वर्ष इस आयोजन को और भी बृहद स्तर पर करने की योजना है। फिल्मी सितारों से सजी-धजी अयोध्या की रामलीला के पात्रों का चयन हो चुका है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में ग्राउंड में बैठकर देखने की परमिशन नही थी लेकिन इस बार दर्शको को बैठकर देखने की योजना भी बनाई जा रही है।

25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगी रामलीला
अयोध्या की रामलीला संस्थापक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी क्रिएटिव डायरेक्टर एंड डिज़ाइनर शुभम मलिक ने बताया अयोध्या की रामलीला 25 सितंबर से 5 अक्टूबर को प्रतिदिन शाम को 7:00 बजे से लेकर रात को 10:00 बजे तक दूरदर्शन सहित अन्य वर्चुअल माध्यमों पर प्रसारण होगा।

Latest Videos

खास भूमिका में नजर आएंगे बीजेपी सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी 
रामलीला संस्थापक कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बताया की बीजेपी के सांसद रवि किशन राम भक्त केवट की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सांसद मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका में दिखेंगे। इसी के साथ माता सीता का रोल इस बार जानी-मानी  फिल्मी एक्ट्रेस दीक्षा रैना निभाएंगी। इन्होंने बताया इन्होंने अब तक स्टेज प्ले में लगभग 300 नाटक किए हैं। साथ ही कई फिल्मों में किरदार निभाए हैं । राम की भूमिका में इस बार भी राहुल भूचर दिखेंगे। इसी के साथ बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में, शहबाज खान रावण, उपासना सिंह कैकेई, राजा जनक की भूमिका में गजेंद्र चौहान ,गूफी पेंटल देवर्षि, नारद गिरजा शंकर दशरथ सहित कई अन्य नामचीन फिल्मी हस्तियां रामायण के पात्रों को जीवंत करते हुए दिखेंगी।

देश -विदेश में बैठे 50 करोड़ राम भक्तों को रामलीला दिखाने का टारगेट
कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया अयोध्या की रामलीला में वर्ष 2020 में भगवान श्री राम के भक्तो ने 16 करोड़ से ज्यादा रामलीला देखा था ।2021 में यह संख्या बढ़कर 20 करोड़ हो गई । उन्होंने कहा इस वर्ष कोशिश रहेगी कि 50 करोड़ से भी ज्यादा भगवान श्री राम के भक्त दुनिया के कोनो - कोनो में अपने घरो में बैठकर अयोध्या की रामलीला को देखें और आनंद ले।

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts