1.5 लाख कर्मचारियों के यात्रा भत्ता को बढ़ाने को मिली मंजूरी, योगी कैबिनेट ने पास किए ये 6 प्रस्ताव

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इसमें सबसे अहम 1.5 लाख कर्मचारियों को नियत यात्रा भत्ते संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इसमें सबसे अहम 1.5 लाख कर्मचारियों को नियत यात्रा भत्ते संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। राज्य वेतन समिति ने अपनी सातवीं रिपोर्ट में स्थायी मासिक भत्ता (नियत यात्रा भत्ता) के संबंध में संस्तुतियां दी थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी। इसके अलावा आबकारी भांग की फुटकर दुकानों की नियमावली 2019 के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई। अब दुकानों का आवंटन ई- लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

योगी सरकार ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

Latest Videos

- गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान की तृतीय पुनरीक्षित लागत 234.36 करोड़ जीएसटी मिलाकर मंजूरी। यह 121.34 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
- प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के कोटवा गांव में बंद पड़ी पीएचसी की जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए पुरानी जर्जर इमारत को गिराने के प्रस्ताव को मंजूरी।
- जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय अधिनियम में बदलाव। विकलांग की जगह 'दिव्यांग' होगा।
- आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग की जगह अब दिव्यांगजन विभाग के अधीन होगा। पहले सरकारी मदद नहीं मिल सकती थी अब सरकारी मदद मिल सकेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली