1.5 लाख कर्मचारियों के यात्रा भत्ता को बढ़ाने को मिली मंजूरी, योगी कैबिनेट ने पास किए ये 6 प्रस्ताव

Published : Jan 07, 2020, 02:04 PM IST
1.5 लाख कर्मचारियों के यात्रा भत्ता को बढ़ाने को मिली मंजूरी, योगी कैबिनेट ने पास किए ये 6 प्रस्ताव

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इसमें सबसे अहम 1.5 लाख कर्मचारियों को नियत यात्रा भत्ते संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इसमें सबसे अहम 1.5 लाख कर्मचारियों को नियत यात्रा भत्ते संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। राज्य वेतन समिति ने अपनी सातवीं रिपोर्ट में स्थायी मासिक भत्ता (नियत यात्रा भत्ता) के संबंध में संस्तुतियां दी थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी। इसके अलावा आबकारी भांग की फुटकर दुकानों की नियमावली 2019 के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई। अब दुकानों का आवंटन ई- लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

योगी सरकार ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

- गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान की तृतीय पुनरीक्षित लागत 234.36 करोड़ जीएसटी मिलाकर मंजूरी। यह 121.34 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
- प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के कोटवा गांव में बंद पड़ी पीएचसी की जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए पुरानी जर्जर इमारत को गिराने के प्रस्ताव को मंजूरी।
- जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय अधिनियम में बदलाव। विकलांग की जगह 'दिव्यांग' होगा।
- आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग की जगह अब दिव्यांगजन विभाग के अधीन होगा। पहले सरकारी मदद नहीं मिल सकती थी अब सरकारी मदद मिल सकेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video