उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर CM योगी ने जताया दुख, बोले, फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे केस नहीं छोडेंगे कोई कसर

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने कहा, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 5:58 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने कहा, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें, मामले में जिंदा जलाई गई गैंगरेप पीड़िता ने करीब 40 घंटे जिंदगी से जंग लड़ने के बाद शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीते गुरुवार यानी 5 दिसंबर को उसे जलाया गया था, जिसमें उसका 90% शरीर झुलस गया था। मरते दम तक पीड़िता आरोपियों को सजा दिलाने की बात कहती रही थी। 

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Latest Videos

कानून दे सजा, हैदराबाद जैसा न हो हाल
आरोपी शुभम की मां गांव की प्रधान हैं। उन्होंने कहा, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर बेटा दोषी हो तो कानून के हिसाब से सजा मिले। हैदराबाद की तरह एनकाउंटर न किया जाए। वहीं, शुभम की बहन ने कहा, अगर भाई दोषी साबित होता है तो कड़ी से कड़ी सजा कानून के हिसाब से मिलनी चाहिए। लेकिन, मुझे पूरा विश्वास है कि भाई ऐसा कुछ नहीं कर सकता, जिससे परिवार का सिर नीचा हो। मेरे भाइयों को फंसाया जा रहा है। यह राजनीतिक साजिश है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?