योगी सरकार एससी-एसटी बुनकरों को देने जा रही है बड़ा तोहफा, जल्द मिलेगी खुशखबरी

यूपी में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के लोगों को योगी सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। इस पर मंत्री राकेश सचान ने बताया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति के हथकरघा व पावरलूम बुनकरों के आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर में सुधार लाने के इस योजना शुरू किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 6:56 AM IST

लखनऊ: देश के हथकरघा व पावरलूम बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना शुरू की है। इसके तहत राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति के हथकरघा और पावरलूम बुनकरों द्वारा संचालित पुराने, परंपरागत हथकरघा व पावरलूम के स्थान पर उच्चीकृत हथकरघा और आटोमेटिक पावरलूम स्थापित कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में आठ करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है।

इस योजना को लेकर बोले हथकरघा मंत्री
हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि 'अनुसूचित जाति/ जनजाति के हथकरघा व पावरलूम बुनकरों के आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के हथकरघा व पावरलूम बुनकरों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके लिए कार्यशाला का निर्माण और हथकरघा की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार 80 प्रतिशत अनुदान देगी तथा बुनकरों को मात्र 20 प्रतिशत अंश ही वहन करना पड़ेगा। इसी प्रकार उच्चीकृत पारवलूम की स्थापना में प्रदेश सरकार 60 प्रतिशत तथा 40 प्रतिशत बुनकर का अंशदान होगा।'

Latest Videos

नये फैशन और नये रंग के कपड़ो का हो सकेगा उत्पादन
इस योजना के तहत आधुनिक तकनीक के हथकरघा व पावरलूम से बुनकर बाजार की मांग के अनुरूप नये फैशन और नए रंग के वस्त्रों का उत्पादन कर सकेंगे। बुनकरों की आवश्यकताओं को देखते हुए योजना को तीन घटकों में बाटा गया है। पहला आधुनिक पावरलूम तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम, दूसरा उन्नत किस्म के हथकरघा व पावरलूम की स्थापना तथा तीसरा हथकरघा व पावरलूम कार्यशाला का निर्माण है। योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तथा आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट समिति का गठन किया जाएगा। समिति की संस्तुति के आधार पर पात्रों को पैसा गिया जायेगा।

अग्निपथ योजना: पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा बवाल, प्रदर्शन के दौरान कानपुर रामादेवी चौकी को फूंकने की थी योजना

बलिया: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू, ट्रेन में तोड़फोड़ करने वाले 109 लोग भेजे गए जेल

'अग्निपथ' योजना के विरोध में बलिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts