
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश). सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां इगलास तहसील में आयोजित जनसभा में उन्होंने घोषणा की कि अलीगढ़ में एक यूनिवर्सिटी खोली जाएगी जिसका नाम राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर होगा। इस दौरान सीएम ने 1135 करोड़ रुपए की 352 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा, प्रदेश में सरकार बनते ही हमने अलीगढ़ के अवैध बूचड़खानों को बंद कराया।
सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार ने तय किया है कि हम न तो गायों को कटने देंगे और न ही उनसे किसानों की फसलों को नुकसान होने देंगे। इसके लिए निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए एक योजना लागू की है। पहले लोगों को कानून का डर नहीं था, क्योंकि सरकारें उनके साथ होती थीं। पिछली सरकारों में दंगे होते थे, त्योहार खुशियों के बजाय मातम में बदल जाते थे। लेकिन आज हमारे ढाई साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। लोग हर्षोल्लास के साथ अपने अपने त्योहार मना रहे हैं।
योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता के कारण अलीगढ़ के ताला और हार्डवेयर उद्योग बंद होने लगे थे। लेकिन हमारी सरकार में फिर से अलीगढ़ प्रदेश में चमकेगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। हमने अलीगढ़ के ताला-हार्डवेयर उद्योगों को इससे जोड़ा है, ताकि यहां के लोगों को नई पहचान मिल सके। यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। अलीगढ़ को पहचान दिलाने के लिए पूर्व की सरकारों ने कुछ नहीं किया।
अलीगढ़ में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर का एक केंद्र
योगी ने कहा, हमने इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया, ताकि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिल सके और यहां के नौजवानों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिले। डिफेंस कॉरिडोर के प्रदेश में जो छह केंद्र बनेंगे उसमें एक केंद्र अलीगढ़ भी होगा। यहां भी रक्षा उत्पादन से जुड़े हुए उद्योग लगेंगे। सोनभद्र में कांग्रेस ने गरीबों और आदिवासियों की परंपरागत ज़मीन को फर्जी सोसाइटी बनाकर लूटा। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तर्ज पर अब उनको उनके हक दिला रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।