CM योगी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ सिटी परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

जारी निर्देश के मुताबिक, इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को वूमेन पावर लाइन (1090) का औचक निरीक्षण किया एवं केन्द्र पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपनायी जा रही प्रक्रिया की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी ली।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के मकसद से भारत सरकार के सहयोग से संचालित होने वाली सेफ सिटी परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के गृह विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी निर्देश में कहा गया, सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा में वृद्धि एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

जारी निर्देश के मुताबिक, इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को वूमेन पावर लाइन (1090) का औचक निरीक्षण किया एवं केन्द्र पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपनायी जा रही प्रक्रिया की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि 1090 में महिलाओं की आने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उसकी नियमित रूप से समीक्षा करके प्रगति रिर्पोट शासन के समक्ष प्रस्तुत की जाए।

Latest Videos

अवस्थी ने यह भी निर्देश दिये कि 1090 की कार्रवाई के बाद भी न सुधरने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाये। उन्होंने 1090 मुख्यालय पर अपर पुलिस महानिदेशक अंजू गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सेफ सिटी परियोजना में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर शीघ्र अतिशीघ्र क्रियान्वित किये जाने के लिए वर्तमान में चल रही कार्रवाई में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव