CM योगी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ सिटी परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

जारी निर्देश के मुताबिक, इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को वूमेन पावर लाइन (1090) का औचक निरीक्षण किया एवं केन्द्र पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपनायी जा रही प्रक्रिया की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी ली।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2019 2:07 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के मकसद से भारत सरकार के सहयोग से संचालित होने वाली सेफ सिटी परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के गृह विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी निर्देश में कहा गया, सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा में वृद्धि एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

जारी निर्देश के मुताबिक, इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को वूमेन पावर लाइन (1090) का औचक निरीक्षण किया एवं केन्द्र पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपनायी जा रही प्रक्रिया की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि 1090 में महिलाओं की आने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उसकी नियमित रूप से समीक्षा करके प्रगति रिर्पोट शासन के समक्ष प्रस्तुत की जाए।

Latest Videos

अवस्थी ने यह भी निर्देश दिये कि 1090 की कार्रवाई के बाद भी न सुधरने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाये। उन्होंने 1090 मुख्यालय पर अपर पुलिस महानिदेशक अंजू गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सेफ सिटी परियोजना में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर शीघ्र अतिशीघ्र क्रियान्वित किये जाने के लिए वर्तमान में चल रही कार्रवाई में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म