बजट के बाद सीएम योगी ने कहा- जिस हाल में यूपी मिला था, वैसे रहता तो हम कटोरा लेकर सड़क पर होते

यूपी सकार ने मंगलवार को 2020-21 के लिए 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ रुपए का चौथा बजट पेश किया। सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, यह बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी सकार ने मंगलवार को 2020-21 के लिए 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ रुपए का चौथा बजट पेश किया। सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, यह बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है। वहीं, बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा, जिस हालत में हमें प्रदेश मिला था, अगर वही हालत रहती तो आज हम कटोरा लेकर सड़क पर होते। 

हर जिले में युवाओं को रोजगार देने का किया गया प्रावधान
उन्होंने कहा, इस बजट से पूरे प्रदेश का विकास होगा। हमारा पहला बजट किसान पर आधारित था, दूसरा औद्योगिक विकास पर और तीसरा बजट महिला सशक्तिकरण के लिए था। इस बार चौथा बजट युवाओं के विकास पर आधारित है। हालांकि, युवाओं के लिए पहले से कई योजनाएं चल रही हैं। हमने हर शिक्षित बेरोजगार के लिए योजना शुरू की है। हर जिले में युवाओं को रोजगार देने के लिए के बजट में प्रावधान किया गया है। 

Latest Videos

इस साल के आखिर तक खुल जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस
सीएम ने कहा, 1947 से 2016 तक यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। 3 साल में हमने 28 मेडिकल कॉलेज पर काम किया। महिला सशकितकरण की दृष्टि से मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत हम महिलाओं को 15 हजार का पैकेज दे रहे हैं। डिफेंस एक्सपो में देश में प्रदेश की क्षमता को देखा। इस साल के अंत तक हम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को आम जन के लिए खोलेंगे। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर का हम निर्माण करवा रहे हैं। प्रदेश में 11 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। इसके लिए बजट में भी व्यवस्था की गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता