
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) 10 फरवरी से होना है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर रही हैं। वह पार्टियों की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की जा रही है। हालांकि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। नेता लगातार अपने विपक्षी दलों पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं।
इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी... प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...'
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनात लगातार विपक्षी दलों पर ट्वीटर के जरिए हमलावर हैं। पूर्व में भी वह अखिलेश यादव पर ट्वीट कर कई बार हमला बोल चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार पुनः गुरुवार को उनका ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रदेश की पहचान सैफई महोत्सव से बनाने की लालसा रखने वाले इतिहास ही रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।